नई दिल्ली। एचआईवी (Human Immunodeficiency Virus) एक वारयल है, जो इंसानों की बॉडी पर अटैक करता है. अगर समय पर एचआईवी के संक्रमण का इलाज नहीं कराया जाए, तो यह एड्स का रूप धारण कर सकती है. इसलिए कोशिश करें कि एचआईवी के संक्रमण (HIV infection) को समय पर पहचनाकर इसका इलाज शुरू कराया जाए.
बता दें कि एचआईवी का समय पर इलाज करके एड्स की स्टेज तक पहुंचने से बचा जा सकता है. इसलिए एचआईवी के लक्षणों पहचानना जरूरी माना जाता है. पुरुषों और महिलाओं(Men and women) में एचआईवी के लक्षण अलग-अलग दिख सकते हैं. खासतौर पर ऐसे कुछ लक्षण हैं, जो सिर्फ पुरुषों में ही नजर आते हैं. आज हम आपको इन्हीं लक्षणों के बारे में बताएंगे. आइए जानते हैं पुरुषों के शरीर में दिखने वाले एचआईवी के लक्षण क्या हैं?
एचआईवी होने पर हो सकता है बुखार
एचआईवी से ग्रसित पुरुष को बुखार भी आ सकता है. क्योंकि एचआईवी का वायरस शरीर में प्रवेश करते ही खून के जरिए शरीर के अन्य अंगों पर अटैक करता है, जिसका असर आपकी इम्यून सिस्टम पर पड़ता है. इससे आपको बुखार के साथ-साथ ठंड लगना, पसीना आना, थकान और गलें में खराश जैसी परेशानी हो सकती है.
पुरुषों में एचआईवी के शुरुआती लक्षण
टेस्टिकल्स में दर्द महसूस होना
पुरुषों में इनफर्टिलिटी की समस्या
प्रोस्टेट ग्लैंड में सूजन होना
इरेक्टाइल डिस्फंक्शन
मलाशय और अंडकोश की थैली में दर्द
हाइपोगोनैडिज्म के लक्षण नजर आना, इत्यादि.
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के लिए हैं हम इसकी जांच या सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं. कोई भी सवाल या परेशानी हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved