डेस्क: थायराइड से आजकल अधिकतर लोग परेशान हैं. बुरा लाइफस्टाइल और तनाव लेना थायराइड का कारण माना जाता है. ऐसे में अगर आप थायराइज से बचना चाहते हैं तो आपको अपने खान-पान और लाइफस्टाइल पर ध्यान देना चाहिए. लेकिन कुछ ऐसे लक्षण है जिनको आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि वो कौन से संकेत हैं जो थायराइज बढ़ने पर शरीर देता है? चलिए जानते हैं.
थायराइज के लक्षण-
चिड़चिड़ापन- थायराइड में हार्मोन अनियंत्रित हो जाते हैं. इसका असर हमारे व्यवहार पर भी पड़ता है. बता दें थायराइड में मूड स्विंग्स होना एक आम लक्षण होता है. इस दौरान व्यक्ति बेवजह चिड़ सकता है और उसको बात-बात पर गुस्सा आता है. इसलिए अगर आपको भी बार-बार मूड स्विंग्स हो रहा है तो इसे नजरअंजाद न करें.
पीरियड्स में अनियमितता- पीरियड्स में अनियमितता महिलाओं में थायराइड का एक आम लक्षण होता है. बता दें जब किसी महिला को थायराइज होता है तो उसके पीरियड्स की डेट अनियमित होने लगती है. इसलिए अगर आपके पीरियड्स अकसर ही अनियमित रहते हैं तो डॉक्तर से संपर्क करें.
इन्फर्टिलिटी- थायराइड की बीमारी इन्फर्टिलिटी का भी कारण बन सकती है. थायराइड की वजह से महिला और पुरुषों को बांझपन का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में आपको अपना चेकअप जरूर कराना चाहिए.
बाल झड़ना- बाल झड़ना भी थायराइज का एक लक्षण हो सकता है. अगर आप लंबे समय से बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो अपना थायराइज जरूर टेस्ट कराएं.
थकाना और कमजोरी- लगातार थकान रहना भी थायराइज का एक लक्षण हो सकता है.बता दें थायराइड होने पर शरीर में एनर्जी की कमी होने लगती है. इसकी वजह से आपको थकान महसूस हो सकती है.
पैरों में दर्द- थायराइड में पैरों का दर्द परेशान कर सकता है. थायराइड मांसपेशियों को कमजोर बना देता है. इससे आपको दर्द महसूस हो सकता है. लंबे समय से हो रहे पैरों के दर्द को अनदेखा न करें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved