• img-fluid

    किडनी खराब होने पर शुरुआत में दिखते हैं ये Symptoms, बदल जाता है पेशाब का रंग

  • March 10, 2022

    नई दिल्ली। 10 मार्च 2022 को पूरी दुनिया विश्व किडनी दिवस (World Kidney Day 2022) मना रही है. जिसका उद्देश्य लोगों को गुर्दे की बीमारी से बचाना (saving people from kidney disease) है. क्या आप जानते हैं कि किडनी खराब होने पर आपके पेशाब का रंग (urine color) बदल जाता है. यह किडनी फेल होने का लक्षण होता है. इसके अलावा भी किडनी खराब होने के कई लक्षण (Kidney Failure Symptoms) होते हैं।


    आइए किडनी फेल होने पर पेशाब का रंग जानने से पहले गुर्दा खराब होने के इन शुरुआती लक्षणों के बारे में जानते हैं।

    ये हैं किडनी रोग शुरू होने के लक्षण (Early Signs of Kidney Disease)
    हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज या कुछ दवाएं किडनी खराब कर सकती हैं. किडनी खराब होने के लक्षण काफी नुकसान हो जाने के बाद दिखते हैं. हालांकि, कुछ समस्याओं को इसके शुरुआती लक्षणों के रूप में देखा जा सकता है।
    – पेशाब कम आना
    – पानी भरने के कारण जोड़ों में दर्द
    – सांस फूलना, आदि

    किडनी फेल होने पर दिखते हैं ये लक्षण (Kidney Failure Symptoms)
    NIH के मुताबिक, किडनी फेल होने पर निम्नलिखित लक्षण दिखने लगते हैं. जिन्हें नजरअंदाज करने की गलती नहीं करनी चाहिए…
    – सिरदर्द होना
    – शरीर में खुजली होना
    – दिनभर थकान रहना
    – रात में सोने में दिक्कत
    – वजन घटना या भूख ना लगना
    – शारीरिक कमजोरी
    – याददाश्त में कमी या ध्यान ना लगा पाना, आदि

    पेशाब का रंग बताता है किडनी की हेल्थ (Urine Colour about kidney health)
    हेल्थलाइन के मुताबिक, पेशाब का रंग आपकी किडनी के बारे में कुछ हद तक संकेत दे सकता है. जैसे-
    साफ या हल्का पीला रंग- शरीर अच्छी तरह हाइड्रेट हैं
    गहरा पीला रंग- शरीर में पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन
    संतरी रंग- शरीर में गंभीर पानी की कमी या खून में बाइल का संकेत
    गुलाबी या लाल रंग- पेशाब में खून होने के कारण या स्ट्राबेरी व चुकंदर जैसे फूड्स खाने के कारण
    पेशाब में झाग- पेशाब में प्रोटीन का संकेत और किडनी फेलियर जैसी किडनी रोग का लक्षण, आदि

    Share:

    Share Market: हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 1200 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

    Thu Mar 10 , 2022
    नई दिल्ली। गुरुवार को देश के पांच राज्यों में चुनाव परिणामों की प्रक्रिया के बीच सेंसेक्स भी गुलजार नलर आया और दोनों इंडेक्स जबरदस्त तेजी के साथ हरे निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1200 अंक उछलकर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने भी 300 अंकों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved