• img-fluid

    साउथ के इन सुपरस्टार्स ने ठुकराए बॉलीवुड फिल्मों के कई बड़े ऑफर, वजह जान हो जाएंगे परेशान

  • February 07, 2023

    डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री किसी पहचान की मोहताज नहीं है। लोगों में क्षेत्रीय भाषा में बनी फिल्मों को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है। आजकल टॉलीवुड यानी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है। कमाई के मामले में भी टॉलीवुड अब बॉलीवुड की बराबरी करता नजर आ रहा है। फैंस के दिल में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के प्रति दीवानगी को देखते हुए बॉलीवुड में साउथ फिल्म के हिंदी रीमेक बनने लगे हैं।

    वहीं, अगर बात करें साउथ के एक्टर्स की तो फैनफोलॉइंग के मामले वे बॉलीवुड सुपरस्टार्स से पीछे नहीं हैं। अपनी दमदार एक्टिंग से इन एक्टर्स ने पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है। यही वजह है कि कई बॉलीवुड फिल्म मेकर्स इन स्टार्स के साथ काम करना चाहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि साउथ के इन दिग्गज कलाकारों ने बॉलीवुड से मिले फिल्म ऑफर्स को ठुकरा दिया है।

    इस एक्टर ने मारी आठ बॉलीवुड फिल्मों को लात
    ‘मेजर’ स्टारर साउथ एक्टर अदिवि शेष एक दमदार कलाकार हैं। वह बेहद सूझबूझ के साथ फिल्में साइन करने में यकीन रखते हैं। एक्टर ने बॉलीवुड की आठ फिल्मों का ऑफर ठुकराया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक इंटरव्यू के दौरान अदिवि ने बताया था कि उन्होंने आठ बॉलीवुड फिल्मों को मना किया, क्योंकि उनके पास टॉलीवुड के कई ऑफर्स हैं।


    ऋषभ शेट्टी नहीं चाहते बॉलीवुड में काम करना
    फिल्म ‘कांतारा’ की सफलता के बाद कई बॉलीवुड फिल्म मेकर्स ‘कांतारा’ फेम ऋषभ शेट्टी के साथ काम करना चाहते हैं, लेकिन एक्टर ने बॉलीवुड में काम करने से साफ इनकार कर दिया। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह मूल रूप से कन्नड़ फिल्म के लिए ही काम करना चाहते हैं। ऋषभ ने कहा था कि मेरी पहचान इससे ही बनी है, इसलिए वह मूलरूप से कन्नड़ फिल्में ही करना पसंद करेंगे। बता दें कि ‘कांतारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की।

    ‘रॉकी भाई’ ने ठुकराया लाल कप्तान का ऑफर
    केजीएफ स्टारर यश यानी ‘रॉकी भाई’ ने भी बॉलीवुड को न कहा। दरअसल, यश को फिल्म ‘लाल कप्तान’ ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से साफ इनकार कर दिया।

    ‘बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता’
    तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू भी बॉलीवुड को न बोलने की लिस्ट में पीछे नहीं है। एक्टर के पास बॉलीवुड के कई ऑफर आए थे, लेकिन उन्होंने इन ऑफर्स को न कह दिया। एक इंटरव्यू में महेश बाबू ने तो यह तक कह दिया था कि बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता।

    Share:

    पठान बन धमाल मचाने वाले शाहरुख के फैन हुए हंसल मेहता, बोले- अच्छे फिल्म को ज्यादा देर नहीं रोक सकते

    Tue Feb 7 , 2023
    डेस्क। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म की रिलीज को 13 दिन हो गए हैं और अभी भी इसको लेकर दर्शकों के बीच क्रेज देखने को मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और तमाम सेलेब्स भी फिल्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved