img-fluid

गंभीर हादसे का शिकार हुए थे ये सितारे, फैंस की दुआ से मौत को चकमा देकर सुरक्षित लौटे

July 05, 2021

डेस्क। जिंदगी एक सफर है सुहाना यहां कल क्या हो किसने जाना…राजेश खन्ना पर फिल्माया गया ये गाना जिंदगी की सच्चाई को बिल्कुल सटीक बयान करता है। जिंदगी में आज का वक्त अच्छा है, लेकिन कल क्या हो जाएगा किसी को पता नहीं चल पाता। बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने वाले सितारों को बहुत ही खुशकिस्मत माना जाता है। हालांकि ऐसा नहीं है कि उन्हें जिंदगी में मुसीबतों का सामना नहीं करना पड़ा है।

मौत को चकमा देकर लौटे सितारे
बॉलीवुड में बहुत से सितारे ऐसे हैं जिन्हें सिर्फ फिल्में मिलना और सफलता पाने के लिए ही खुशकिस्मत नहीं माना गया बल्कि जिंदगी उन पर ऐसी मेहरबान हुई कि कई बार उन्हें मौत के मुंह से बाहर ले आई। बॉलीवुड के सितारे भी कई बार हादसे और दुर्घटनाओं का शिकार हुए हैं। कई बार तो ऐसा भी हुआ कि कुछ सितारों की मौत की अफवाह तक उड़ गई। तो चलिए आज आपको कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने मौत को करीब से देखा और जिंदा लौटकर आ गए।

हेमा मालिनी : बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी एक बार सड़क हादसे का शिकार हो गई थीं। हेमा मथुरा से आ रहीं थीं और हाईवे पर उनकी गाड़ी की जबरदस्त दुर्घटना हो गई। इसके चलते हेमा के सिर पर काफी गंभीर चोट लग गई थी। उनके सिर से काफी खून भी निकल गया था। हालांकि इस हादसे में हेमा बाल बाल बच गई थीं जबकि एक दो साल की बच्ची की मौत हो गई थी।


अमिताभ बच्चन : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी मौत के मुंह से बाहर आ चुके हैं। दरअसल फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन के दौरान अमिताभ के पेट पर जोरदार चोट लग गई थी। इससे उन्हें काफी तकलीफ हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। उस दौरान अमिताभ की सलामती के लिए सबने दुआएं मांगी थीं। वहीं अमिताभ ठीक होकर वापस आ गए।

सैफ अली खान : छोटे नवाब सैफ अली खान भी फिल्म क्या कहना की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गए थे। सैफ का सिर एक पत्थर से टकरा गया था जिसके बाद वो बुरी तरह से घायल हो गए थे। क्रू मेंबर्स सैफ को अस्पताल ले गए जहां उन्हें 100 टांके लगे थे। हालांकि सैफ अली खान सुरक्षित लौट आए।

प्रीति जिंटा : बॉलीवुड की डिंपल गर्ल ने दो बार मौत को करीब से देखा था। दरअसल एक बार प्रीति जिंटा अपने एक शो के चलते कोलंबो गईं थीं। वहीं बम धमाका हो गया था लेकिन प्रीति बिल्कुल सुरक्षित रहीं। इसके बाद वो छुट्टियां मनाने के लिए थाइलैंड गई थीं जहां सुनामी आ गई थी, लेकिन उनकी किस्मत अच्छी रही और वो बाल-बाल बच गईं।

Share:

Pope Francis की बड़ी आंत में समस्‍या, ऑपरेशन कराने अस्‍पताल में भर्ती

Mon Jul 5 , 2021
वेटिकन सिटी। पोप फ्रांसिस (Pope Francis) को बड़ी आंत में समस्‍या के चलते पहले से तय सर्जरी (surgery) के लिए रोम के एक अस्पताल में भर्ती (admitted to a hospital in Rome) कराया गया है. ये जानकारी वेटिकन सिटी (Vetican City) की ओर से दी गई. हालांकि यह नहीं बताया गया कि ऑपरेशन कब होगा. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved