मुंबई। फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) के लिए यह एक खास समय है. एक भव्य हल्दी सेरेमनी (Haldi Ceremony) के बाद, दोनों की मेहंदी की रस्म ने उनके इस शादी के जश्न को और भी खास बना दिया है. शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) की बहन अनुषा, रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraborty), अमृता अरोड़ा खास मेहमानों में शामिल थीं और उन्होंने साथ मिलकर इस मौके और भी खास बना दिया. इस मौके पर रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar ) ‘मेहंदी लगा के रखना’ पर जबरदस्त डांस (great dance) किया. इस शादी से पहले, शादी के वेन्यू वाले बंगले की छत पर हल्दी सेरेमनी हुई. शिबानी की बहन अनुषा दांडेकर, रिया चक्रवर्ती और अमृता अरोड़ा सहित कई हस्तियां मेहमान बनकर शामिल हुईं. हल्दी समारोह के वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है. देखिए ये वीडियो…
View this post on Instagram
फरहान के पिता और लेखक जावेद अख्तर ने हाल ही में बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए शादी की खबर की पुष्टि की थी जब उन्होंने कहा था कि समारोह उनके खंडाला फार्महाउस में होगा. उन्होंने यह भी कहा था कि यह एक निजी और छोटा इवेंट होगा जिसमें करीबी दोस्त और परिवार समारोह में शामिल होंगे.
काम के मोर्चे पर, फरहान फिल्म ‘जी ले जरा’ के साथ निर्देशक की कुर्सी पर लौटेंगे, उन्होंने अपनी बहन जोया अख्तर और रीमा कागती के साथ इस फिल्म की कहानी भी लिखी है. प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म 2022 में फ्लोर पर जाएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved