img-fluid

महाकाल दर्शन के लिए 10 ट्रिप में चलेगी यह स्पेशल ट्रेनें

July 31, 2023

  • सावन में उज्जैन के लिए रेलवे हुआ मेहरबान-अभी भी ट्रेनों में वेटिंग

उज्जैन। सावन के महीने में उज्जैन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में भक्तों की भारी भीड़ लग रही है। हर दिन लाखों की संख्या में भक्त जल चढ़ाने और बाबा के दर्शन को पहुँच रहे हैं। भक्तों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने 2 ट्रेनों को 10-10 ट्रिप में चलाने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों से श्रद्धालुओं को महाकाल आने के लिए सावन माह में परेशान नहीं होना पड़ेगा। उज्जैन आने और वापस जाने के लिए सुगमता से ट्रेनें उपलब्ध होंगी। सावन के महीने में उज्जैन स्थित महाकाल ज्योतिर्लिंग में लगातार भक्तों की भीड़ बढ़ रही है। लाखों की संख्या में भक्त ट्रेनों से बाबा महाकाल के दर्शन को पहुँच रहे हैं। दर्शन करने आने-जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने उज्जैन से भोपाल के बीच 10-10 ट्रिप की स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर ली है। सावन के महीने में उज्जैन महाकाल में भक्तों की संख्या बढ़ जाती है। इनमें से कई भक्त ट्रेन की यात्रा करते हुए उज्जैन पहुँचते हैं। अतिरिक्त यात्रियों को क्लियर करने के लिए भोपाल उज्जैन-भोपाल के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी। इनका स्टॉपेज मक्सी, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर स्टेशन रहेगा।

10 ट्रिप में चल रही है ये स्पेशल ट्रेनें
ट्रेन नंबर 09305 उज्जैन-भोपाल अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 30.07.2023 से 28.08.2023 तक प्रति रविवार और सोमवार को उज्जैन से भोपाल के लिए चलेगी। यह ट्रेन उज्जैन स्टेशन से 10.10 बजे रवाना होकर, 10.52 बजे मक्सी पहुँचेगी। 10.54 बजे मक्सी से प्रस्थान कर, 11.58 बजे शुजालपुर पहुंचेगी।, 12.00 बजे शुजालपुर से प्रस्थान कर, 12.43 बजे सीहोर पहुंचकर, 12.45 सीहोर से प्रस्थान कर,13.35 बजे संत हिरदाराम नगर पहुंचकर,13.37 बजे संत हिरदराम नगर से प्रस्थान कर, 14.05 बजे भोपाल स्टेशन पहुँचेगी। आने वाले समय में और संख्या बढ़ सकती है।


भोपाल से उज्जैन स्पेशल ट्रेन का ये रहेगा शेड्यूल
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09306 भोपाल-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 30.07.2023 से 28.08.2023 तक प्रति रविवार और सोमवार को भोपाल से चलेगी। भोपाल स्टेशन से 14.40 बजे रवाना होकर, 15.05 बजे संत हिरदाराम नगर पहुँचेगी। 15.07 बजे संत हिरदाराम नगर से प्रस्थान कर, 15.37 बजे सीहोर पहुंचेगी। 15.39 बजे सीहोर से प्रस्थान कर, 16.24 बजे शुजालपुर पहुंच कर, 16.26 बजे शुजालपुर से प्रस्थान कर, 17.29 बजे मक्सी पहुंचकर, 17.31 बजे मक्सी से प्रस्थान कर, 18.35 बजे उज्जैन स्टेशन पहुँचेगी।

इतने डिब्बे होंगे इस स्पेशल ट्रेन में
भोपाल से उज्जैन के बीच चलने वाली स्पेशल अनरिजर्वड ट्रेन में रेलवे विभाग चला रहा है। इस ट्रेन में 12 कोच रहेंगे। जिनमें 6 कोच स्लीपर क्लास के 4 जनरल क्लास से डिब्बे और 2 एसएलआर/ डीकोच रहेंगे। गौरतलब है कि जनरल क्लास के डिब्बे कम होने की वजह से स्लीपर क्लास के डिब्बों को सामान्य डिब्बों की तरह यूज किया जा सकता है।

Share:

तीन पीढिय़ों से उठा रहे हैं कहार महाकाल की पालकी..

Mon Jul 31 , 2023
यह एक चमत्कार है कि खाली पालकी हलकी होती है लेकिन जैसे ही बाबा महाकाल विराजते हैं पालकी भारी हो जाती है-हर कोई नहीं उठा सकता उज्जैन। प्रतिवर्ष बाबा महाकाल की निकलने वाली सवारियों में महाकाल की पालकी को शुरू से ही कहार समाज के लोग उठाते चले आए हैं। 100 वर्ष से अधिक समय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved