• img-fluid

    मंगलवार के ये विशेष उपाय, हनुमान जी की कृपा पानें में होंगे मददगार

  • April 06, 2021

    आज का दिन मंगलवार (Tuesday) आज का दिन विशेष रूप से संकटो को दूर करने वाले संकटमोचन हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित है। आज के दिन भक्त हनुमान जी की संपूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना करतें हैं । हिंदू धर्म (Hindu Religion) में हनुमान जी (Hanuman Ji) का विशेष महत्व है। ऐसी मान्यता है कि मंगलवार (Tuesday) के मौके पर हनुमान जी की पूजा, उपासना, मंत्र और चालीसा (Chalisa) पाठ करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं और उनकी हर मनोकामना पूरी होती है। पौराणिक मान्यताओं (Mythological beliefs) के अनुसार, हनुमान जी को कलियुग का अकेला जीवित भगवान माना जाता है। उन्हें भगवान शिव का अंश माना जाता है। मान्यतानुसार श्रीराम (Shree Rama) की आज्ञा का पालन करते हुए आज भी हनुमान जी भक्तों की रक्षा और कल्याण के लिए पृथ्वीलोक (Earthlings) पर वास करते हैं और बड़ी से बड़ी समस्या का निवारण हनुमान जी की पूजा (Puja) से हो जाता है।



    हनुमान जी की कृपा से धन, विजय और आरोग्य की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि जिन जातकों को आर्थिक परेशानी है या जो लोग लंबे समय से सफलता के लिए संघर्ष कर रहे हैं, उन्हें मंगलवार (Tuesday) के दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना करनी चाहिए और इसके बाद हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) और सुन्दर काण्ड का पाठ करना चाहिए

    हर मंगलवार (Tuesday) को हनुमान जी का सिंदूर से पूजन किया जाए तो समस्त दुखों से मुक्ति मिलती है।

    मंगलवार को अगर सुबह बड़ के पेड़ के एक पत्ते को तोड़कर गंगा जल से धो कर हनुमान (Hanuman) जी को अर्पित करें तो धन की आवक बढ़ती है। आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलती है।

    इस दिन पान का बीड़ा नियम से चढ़ाया जाए तो रोजगार के रास्ते खुलते हैं। नौकरीपेशा को प्रमोशन के अवसर मिलते हैं।

     मंगलवार को शाम के समय हनुमान (Hanuman) जी को केवड़े का इत्र एवं गुलाब की माला चढ़ाएं और कोशिश करें कि स्वयं लाल रंग के वस्त्र पहनें। धन के लिए हनुमान जी को प्रसन्न करने का यह सबसे सरल उपाय है।

     मंगलवार (Tuesday) के दिन हनुमान (Hanuman) जी की प्रतिमा के समक्ष बैठ राम नाम का 108 बार जाप करें क्योंकि हनुमान जी रामजी के अनन्य भक्त हैं। इसलिए जो भी श्रीराम की भक्ति करता है उन्हें वह पहले वरदान देते हैं। हनुमान जी इस उपाय से प्रसन्न हो विवाह संबंधी मनोकामना पूरी करते हैं।

    मंगलवार के दिन हनुमान जी (Hanuman)के सामने सरसों के तेल का दिया जलाएं और चालीसा का पाठ करें। यह उपाय दांपत्य जीवन में सरसता लाता है।

    नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

    Share:

    इंदौर की बस्तियों में टांगे बैनर, पानी नहीं तो वोट नहीं

    Tue Apr 6 , 2021
    टंकी बनकर तैयार, पानी का सप्लाय नहीं, कई क्षेत्रों में टैंकर तो भेज रहे हैं, लोगों का कहना है कि पीने का पानी चाहिए विदुर नगर और आसपास की कई कॉलोनियों में जलसंकट इन्दौर। द्वारकापुरी (Vidur Nagar), विदुर नगर (Vidur Nagar), हवा बंगला (Hawa Bengal) और उसके आसपास के कई क्षेत्रों में बस्तियों और कॉलोनियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved