• img-fluid

    Apple iPhone 13 Series में ये खास फीचर्स, रिपोर्ट हुई लीक

  • April 17, 2021

    नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन मैन्‍युफैक्‍चरर ऐपल के आईफोन 13 सीरीज (Apple iPhone 13 Series) की कुछ जानकारी ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही लीक (Leaked Reports) हो गई हैं. कंपनी इस फोन को कुछ ही महीनों में लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि, ऑफिशियल लॉन्च से पहले ये साफ नहीं कहा जा सकता है कि ये लीक हुई जानकारी अफवाह है या सच. इस स्‍मार्टफोन में कुछ खास फीचर्स (Features) जरूर देखने को मिल सकते हैं. लीक रिपोर्ट से पता चला है कि ऐपल आईफोन 13 में टच आईडी को बरकरार रखा गया है.
    ऐपल आईफोन 13 सीरीज में इस साल आईफोन 13, आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्‍स लॉन्च करेगी.आईफोन 13 सीरीज में iOS 15, A15 बीओनिक, इमेज प्रोसेसिंग के लिए लिक्विड क्रिस्टल पॉलीमर सर्किट बोर्ड, 512GB इंटरनल स्टोरेज और बेहतर नाइट मोड कैमरा मिल सकता है. इसके साथ ही इस फोन में नया Qualcomm X60 मॉडल और WiFi 6E सपोर्ट मिल सकता है. ऐपल आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी देखने को मिल सकता है.


    बायीं ओर से दायीं ओर शिफ्ट किया गया फ्रंट कैमरा
    आईफोन 13 सीरीज के डिजाइन कि बात करें तो इसमें छोटा डिस्प्ले नॉच दिया जाएगा. लीक हुई तस्वीर में ये भी देखा गया है कि इसमें बैजल होगा और फ्रंट कैमरा (Front Camera) बाईं ओर से दाईं ओर शिफ्ट किया गया है. कुछ रिपोर्ट आईफोन 13 में पोर्टलेस डिजाइन होने की बात करती हैं तो कुछ आईफोन 13 में पोर्ट लाइटनिंग की बात करती हैं. जानकारी के अनुसार, नए आईफोन में टच आईडी सेंसर डायरेक्ट आईफोन की डिस्प्ले में बनाया जाएगा. ये फीचर एंड्रॉयड में काफी समय पहले ही दिया जा चुका है.

    मल्‍टी-फैक्‍टर ऑथेंटिकेशन पर काम कर रही कंपनी
    कंपनी iOS 15 वाले इस आईफोन के मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन API पर भी काम कर रही है, जिसमें डेवलपर्स को फेस ID और टच ID दोनों के जरिए बायोमेट्रिक्स को ऑथेंटिकेट करना होगा. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी आईफोन 13 सीरीज स्‍मार्टफोन को इस साल 24 सितंबर को लॉन्च कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 13 के शुरुआती मॉडल की भारतीय बाजार में कीमत 69,990 रुपये होगी. वहीं, इसके हैवी मॉडल की कीमत 1,49,990 रुपये तक हो सकती है.

    Share:

    तमिल फिल्मों के दिग्गज एक्टर विवेक का निधन, कई हस्तियों ने जताया शोक

    Sat Apr 17 , 2021
    चेन्नई। तमिल फिल्मों के दिग्गज एक्टर विवेक (Vivek) का शनिवार तड़के चेन्नई के एसआईएमएस अस्पताल (SIMS Hospital) में निधन हो गया। वह 59 वर्ष के थे। अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि विवेक की मृत्यु सुबह करीब 4.35 बजे हुई। अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ राजू सिवासामी ने बताया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved