डेस्क। साउथ सितारे अपनी अदाकारी के दम पर देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी प्रशंसकों के दिलों पर राज करते हैं। साउथ सितारों के लिए फिल्मों में अलग अलग भूमिकाएं निभाना कोई नहीं बात नहीं है, इसके साथ ही वे अभिनय के अलावा कई और प्रतिभाओं के राजा हैं। कई साउथ सितारे ऐसे हैं, जो अभिनय के साथ-साथ गायकी में भी हाथ आजमा चुके हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कई फिल्मों के लिए बेहतरीन गाने भी गाए हैं।
विजय- सुपरस्टार विजय इन दिनों ‘ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ उर्फ ‘द गोट’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में विजय ने अभिनय के साथ-साथ गाने भी गए हैं। विजय ने 1984 में एक बाल कलाकार के रूप में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। विजय ने वर्ष 1994 में एक पार्श्व गायक के रूप में शुरुआत की और तमिल संगीत उद्योग से एसपी बालासुब्रमण्यम, केएस चित्रा, उन्नी कृष्णन, सुजाता और कई अन्य लोगों के साथ गाया है। तमिल में उनके सबसे प्रसिद्ध गीत ‘बद्री’ से ‘एन्नोडा लैला’ और ‘थुप्पाकी’ से ‘गूगल गूगल’ हैं।
सिद्धार्थ- अभिनेता सिद्धार्थ ने वर्ष 2003 में फिल्म ‘बॉयज’ से बतौर अभिनेता डेब्यू किया था। वे मुख्य रूप से तमिल, तेलुगु और हिंदी इंडस्ट्री में काम करते हैं। सिद्धार्थ ने अभिनय के अलावा पटकथा लेखन और पार्श्व गायन भी किया है। उन्होंने वर्ष 2006 में फिल्मों के लिए पार्श्व गायक के रूप में अपनी शुरुआत की और अब तक 15 से अधिक गाने गा चुके हैं।
सिम्बू- सिलंबरासन टीआर उर्फ सिम्बू ने फिल्म उद्योग में कई भूमिकाएं निभाई हैं, जिनमें अभिनय, गायन, नृत्य और गीत लेखन शामिल हैं। उन्होंने 1984 में एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की और 1999 से अक्सर गायक के रूप में दिखाई दिए। उन्होंने 90 से अधिक गाने गाए हैं। उनके सबसे प्रसिद्ध गाने ‘वानम’ से ‘एवन दी ऊना पेथन’ और ‘पोडा पोडी’ से ‘लव पनलामा वेनामा’ हैं।
धनुष- अभिनेता धनुष ने 2002 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। धनुष ने तमिल फिल्म उद्योग में एक निर्माता, अभिनेता, गायक और गीतकार के रूप में कई भूमिकाएं निभाई हैं। उन्होंने 2004 में एक पार्श्व गायक के रूप में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने 25 से अधिक गाने गाए हैं और उनके सबसे प्रसिद्ध गाने ‘3’ से ‘व्हाई दिस कोलावेरी डी’ और ‘मारी 2’ से ‘राउडी बेबी’ हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved