नई दिल्ली: वजन कम करने के लिए तमाम तरह के उपाय मौजूद हैं, लेकिन इसके बाद भी कुछ लोगों का वजन कम नहीं होता है, क्योंकि वह अपनी डाइट में बिल्कुल भी बदलाव नहीं करते हैं. क्या आप जानते हैं कि कुछ सूप की मदद से भी वजन कम किया जा सकता है. आइए जानतें कि ऐसे कौन-से सूप हैं, जिससे आप अपना वजन कम कर सकते हैं.
पत्ता गोभी सूप से वजन होगा कम
पत्ता गोभी सूप से भी वजन कम हो सकता है. यह सूप बनाने में भी आसान है. बता दें कि इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन के, सी और बी 6 और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिसके सेवन से वजन कम करने में मदद मिलती है.
दाल और कद्दू सूप भी फायदेमंद
दाल और कद्दू का सूप भी वजन घटाने में काफी उपयोगी है. ये दोनों चीजें आपने जरूर खाई होगी, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इन दोनों को मिलाकर जब आप सूप बनाएंगे तो आपको वजन कम करने में भी मदद मिलेगी. दरअसल, दाल और कद्दू में भरपूर मात्रा में प्रोटीन और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं. वेज लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है.
जरूर पिएं चिकन सूप
चिकन सूप से भी वजन कम किया जा सकता है. आप सोच रहे होंगे कि भला इससे कैसे वजन कम हो सकता है. इसके लिए सबसे पहले आपको चिकन को अच्छे से पकाना होगा इसके बाद प्रेशर कुकर में डाल दें और उसमें तेजपत्ता और हरी मिर्च, प्याज भूनकर डालें. इसे अच्छे से पकाने के बाद इसमें नमक और थोड़ी मात्रा में आमचूर पाउडर भी डाल सकते हैं.
पनीर और पालक के सूप से भी मिलेगी मदद
क्या आप जानते हैं कि पनीर और पालक के सूप से भी वजन कम हो सकता है. दरअसल, पालक में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है. साथ ही यह प्रोटीन, आयरन और कैल्शियम से भरपूर होता है. इससे वजन भी कम हो सकता है.
मटर और गाजर के सूप से कम होगा वजन
मटर और गाजर का सूप भी आपका वजन कम कर सकता है. दरअसल, गाजर में विटामिन-ए पाया जाता है, जो आंखों के लिए काफी फायदेमंद है. इसके साथ ही मटर में मैग्नीशियम, पोटेशियम और आयरन भी पाए जाते हैं, जो आपकी सेहत और हार्ट संबंधित बीमारियों के लिए भी काफी फायदेमंद हैं. इसके साथ-साथ वजन कम करने में भी उपयोगी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved