img-fluid

Rakshabandhan Special: भाई -बहन पर फिल्माए गए ये गीत हो रहे वायरल 

August 10, 2022

Rakshabandhan Special-भाई -बहन के पवित्र रिश्ते के प्रतीक खास त्यौहार रक्षाबंधन (symbol special festival rakshabandhan) का इन्तजार हर किसी को बेसब्री से रहता है। इस खास मौके पर हम अपने पाठकों को रू-ब-रू करवाने जा रहे हैं भाई -बहन पर फिल्माए गए कुछ ऐसे फ़िल्मी गानों से, जो इस त्यौहार को और भी खास बना देंगे।

मेरे भैया मेरे चंदा(काजल)

‘मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रत्न’ साल 1965 में आई फिल्म काजल का यह गीत भाई बहन के ख़ूबसूरत रिश्ते में और भी चार चाँद लगा देता है। धर्मेंद्र ,मीना कुमारी और राज कुमार अभिनीत फिल्म काजल के इस गीत को आशा भोसले ने अपनी ख़ूबसूरत आवाज में गाया है ।

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना(छोटी बहना)

बलराज साहनी, नंदा और रहमान अभिनीत साल 1959 में आई फिल्म छोटी बहना का गाना भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना आज भी काफी मशहूर है। लता मंगेशकर की आवाज में गाया यह गीत रक्षाबंधन के त्यौहार को और भी खास बना देता है।

बहना ने भाई की कलाई पे (रेशम की डोरी)



सुमन कल्याणपुर की आवाज में सजा यह ख़ूबसूरत गीत भाई -बहन के प्यार को दर्शाता है। रक्षाबन्धन के खास त्यौहार पर यह गीत अक्सर बहनों की जुबान आप अनायास ही आ जाता है।

मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया (तिरंगा)

साल 1993 में आई फिल्म तिरंगा का गाना इसे समझो ना रेशम का तार भैया मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया’ रक्षाबंधन के त्यौहार को और भी खास बना देता है।

तोआप भी रक्षाबंधन पर फिल्माए इन गीतों के साथ जश्न मना कर इस त्यौहार को बनाइए और भी खास ।

 

 

Share:

बिहारः JDU से अलग होने के बाद बढ़ी BJP की चुनौती, नीतीश पर सीधा प्रहार से बचेगी

Wed Aug 10 , 2022
नई दिल्ली। बिहार (Bihar) में जदयू (JDU) के एनडीए गठबंधन (NDA alliance) से अलग होने के बाद भाजपा (BJP) ने न सिर्फ एक राज्य में सत्ता खोई है, बल्कि उसका एक बड़ा सहयोगी भी उससे दूर हुआ है। भाजपा और जदयू में खटास तो लंबे समय से चली आ रही थी, लेकिन हाल की कुछ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved