• img-fluid

    कम कीमत के Smartphones पर जबरदस्‍त फीचर्स, जानें कीमत व फीचर्स

  • January 27, 2021

    Flipkart की Mobile Bonanza सेल शुरू हो चुकी है। इस शानदार सेल में लगभग सभी स्मार्टफोन कंपनियों के डिवाइस पर बंपर ऑफर दिए जा रहे हैं। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट कम है, तो आपके पास अच्छा मौका है। यहां आज हम आपको कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे, जो फ्लिपकार्ट की मोबाइल बोनांजा सेल में 10,000 रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध हैं।

    itel Vision 1 स्मार्टफोन
    itel Vision 1 स्मार्टफोन में 6.08 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1560 x 720 पिक्सल है। इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Octa-core Unisoc SC9863A प्रोसेसर और 4,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 8MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरी 0.08MP का सेंसर है। साथ ही इसके फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्‍मार्टफोन 6,299 रुपये में खरीद सकतें हैं ।

    Infinix Smart 4 स्मार्टफोन
    Infinix Smart 4 कंपनी का लो बजट रेंज स्मार्टफोन है लेकिन कई शानदार फीचर्स से लैस है। एंड्राइड 10 गो एडिशन पर आधारित यह स्मार्टफोन octa-core MediaTek Helio A22 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 1,640×720 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.82 इंच का एचडी+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए Infinix Smart 4 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 13MP का है। जो कि f/1.8 लेंस के साथ आता है। वहीं फोन में एक डेप्थ सेंसर दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है। आपको बता दे कि यह स्‍मार्टफोन 6,999 रुपये में उपलब्‍ध है ।


    Realme C15 स्मार्टफोन
    Realme C15 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1,600 पिक्सल है। इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTech Helio G35 प्रोसेसर और 6,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2MP का मोनोक्रोम सेंसर और चौथा 2MP का सेंसर है। साथ ही इसके फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्‍मार्टफोन 8,999 रुपये में खरीदी के लिए उपलब्‍ध है ।

    Redmi 9 Prime स्मार्टफोन
    Redmi 9 Prime स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। साथ ही इसकी सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को फोन में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर के साथ 5,020mAh की बैटरी मिलेगी। अन्य फीचर्स की बात करें तो रेडमी 9 प्राइम में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो शूटर और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। बात करें कीमत की तो 9,999 रुपये खरीद सकतें हैं ।

    Share:

    पेट में गैस की समस्‍या से हैं परेंशान तो यह घरेलू उपाय दिलाएंगे निजात

    Wed Jan 27 , 2021
    गैस एक ऐसी परेशानी है जो खान-पान की गड़बड़ी से पनपती है। गैस की समस्या को लोग अक्सर नजरअंदार कर देते हैं, लेकिन ये परेशानी आपको कई और बीमारियों का भी शिकार बना सकती है। पेट में गैस बनने के कई कारण हो सकते हैं, इसलिए गैस बनने के कारणों को जानना जरूरी है। गैस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved