दोस्तों आप सब जानतें है ही की हमारा धार्मिक त्यौहार दीपावली आने में अब ज्यादा समय नही है। दीपावली के त्यौहार के समय हम नयी नयी चीजों को खरीद कर अपने घर लेकर आतें हैं वैसे ही इस दिवाली अगर आप नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर केवल आपके लिए है। यहां आज हम आपको कुछ चुनिंदा स्मार्ट टीवी के बारे में बताएंगे, जो 15,000 रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध हैं। इन सभी टीवी में आपको लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे। आइए इन स्मार्ट टीवी पर डालते हैं नजर…
iFFALCON HD Ready LED Smart TV
iFFALCON HD Ready LED शानदार स्मार्ट टीवी में से एक है। फ्लिपकार्ट पर इस टीवी की कीमत 10,499 रुपये है और इसमें 32 इंच का डिस्प्ले है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस टीवी में गूगल असिस्टेंट और बेहतर साउंड के लिए डॉल्बी ऑडियो दिया गया है। साथ ही इस स्मार्ट टीवी को नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे ओटीटी ऐप का सपोर्ट मिला है।
Motorola HD Ready LED Smart TV
Motorola HD Ready LED Smart TV फ्लिपकार्ट पर 13,499 रुपये के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है। Motorola के स्मार्ट टीवी एंड्राइड 10 पर काम करेंगे। इनमें 1.5GHz क्वाड कोर प्रोसेसर, 2 जीबी की रैम और Mali-G52 जीपीयू दिया गया है।
OnePlus Y LED Smart TV
वनप्लस ने पिछले महीने यानी अक्टूबर में OnePlus Y टीवी सीरीज को लॉन्च किया था। अब इस सीरीज का 32 इंच डिस्प्ले वाला टीवी फ्लिपकार्ट पर 13,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। 93 फीसदी DCI-P3 Color Gamut और Gamma Engine फीचर शामिल है। स्मार्ट टीवी में बेजेललेस डिजाइन मिलेगी। साथ ही Dolby ऑडियो, सिनेमैटिक साउंडस्टेज का सपोर्ट दिया जाएगा। ग्राहक Play Store के जरिए अपनी पसंद का ओटीटी ऐप डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा Prime Video, Netflix, YouTube जैसे ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड रहेंगेOnePlus Y टीवी सीरीज में बेजल-लेस डिजाइन मिलेगी। साथ ही शानदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए इनमें डॉल्बी ऑडियो का सपॉर्ट मिलता है।
Mi 4A Horizon Edition
Mi 4A Horizon एडिशन का 32 इंच डिस्प्ले वाला टीवी फ्लिपकार्ट पर 13,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है। Mi TV Horizon Editon स्मार्ट टीवी के दोनों मॉडल में 20 से ज्यादा एंटरटेनमेंट ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा टीवी में शानदार Horizon डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही Vivid पिक्चर इंजन और 20W स्टीरियो स्पीकर और Mi Quick Wake का सपोर्ट मिलता है।
LG HD Ready LED Smart TV
LG का यह स्मार्ट टीवी ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 14,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। साथ ही इस टीवी में यूट्यूब और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी ऐप का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इस टीवी को दो दमदार स्पीकर मिले हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved