• img-fluid

    Gmail के ये स्मार्ट ट्रिक बनाएंगे आपकी लाइफ आसान, फटाफट होंगे कई काम

  • April 03, 2024

    डेस्क: जीमेल के पूरी दुनिया में करोड़ों यूजर्स हैं। गूगल की यह ई-मेल सर्विस यूट्यूब, प्ले-स्टोर, गूगल वर्कस्पेस आदि के लिए जरूरी होती है। अगर, आप एक Android यूजर हैं, तो अपने स्मार्टफोन में ऐप डाउनलोड करने से लेकर यूट्यूब चलाने तक के लिए आपको Gmail अकाउंट बनाना पड़ता है। इस डिजिटल और हाईटेक दुनिया में ई-मेल का होना बहुत जरूरी होता है। आप भी जीमेल का अपने प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल यानी निजी काम के लिए करते हैं। हम आपको जीमेल के ऐसे स्मार्ट ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी डेली लाइफ को आसान बना सकते हैं।


    Undo Send : हम में से कई यूजर्स को यह पता नहीं है कि Gmail से भेजे गए ई-मेल को वापस भी किया जा सकता है। इसके लिए आपको जीमेल के Undo Send फीचर का इस्तेमाल करना होगा। कई बार हम ई-मेल करते समय कुछ अटैच करना भूल जाते हैं या फिर कोई छोटी गलती कर देते हैं। ऐस में जीमेल का यह फीचर बहुत काम आता है।

    Confidential Mode : जीमेल के इस स्मार्ट फीचर का इस्तेमाल आप अपने ई-मेल पर बेहद संवेदनशील जानकारी भेजने के लिए कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करने पर मेल रिसीव करने वाला यूजर आपके ई-मेल को न तो फॉरवर्ड करन पाएंगे और न ही ई-मेल के कॉन्टेंट को प्रिंट और डाउनलोड कर सकेंगे।

    Smart Compose : Gmail में मिलने वाला यह फीचर आपका बहुत समय बचा सकता है। स्मार्ट कंपोज फीचर को इनेबल करने के बाद आप ई-मेल टाइप करते समय बड़े सेंटेंस को बस एक बार टैप करके लिए सकेंगे। यह फीचर ऑटोमैटिकली सेंटेंस टाइप करने के सजेशन देता है, जिसे यूज करके समय की बचत की जा सकती है।

    Snooze for later : जीमेल के इस फीचर के जरिए आप अपने इनबॉक्स में आने वाले मैसेज यानी इनकमिंग ई-मेल को कुछ देर के लिए रोक सकते हैं। यह फीचर अस्थाई रूप से काम करता है। खास तौर पर किसी मीटिंग के दौरान आप नहीं चाहते हैं कि आपको कोई ई-मेल या मैसेज रिसीव हो, तो आप जीमेल के इस स्मार्ट फीचर को यूज कर सकते हैं।

    Labels : यह जीमेल का एक महत्वपूर्ण फीचर है, जो आपको अपने ई-मेल के स्पेसिफिक चीजों को चरणबद्ध करने में मदद करता है। आसान भाषा में कहा जाए तो इस फीचर के जरिए आप अपने ई-मेल के इनबॉक्स को सही तरीके से अरेंज कर पाएंगे।

    Share:

    परिवार के लोगों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाना है घमंडिया गठबंधन का मकसद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

    Wed Apr 3 , 2024
    मुजफ्फरनगर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि घमंडिया गठबंधन का मकसद (The Aim of the Arrogant Alliance) परिवार के लोगों (Family Members) को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री (Prime Minister and Chief Minister) बनाना है (Is to Make) । गृह मंत्री अमित शाह मुजफ्फरनगर के शाहपुर के राष्ट्रीय इंटर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved