मुंबई (Mumbai)। स्मार्टफोन (smart fone) के बिना अब जिंदगी की कल्पना करना संभव नहीं। आपकी सेहत से लेकर खानपान तक ब्यौरा (details till catering) संभलकर रखने वाला स्मार्टफोन (smart fone) आपके किसी अच्छे दोस्त से कम नहीं है। स्मार्टफोन (smart fone) हैं, तो तरह-तरह के ऐप हैं। अपने इस नए कॉलम के जरिए हम आपको देंगे, ऐसे ही उपयोगी ऐप्स की जानकारी। ताकि आपकी जिंदगी बन सके, पहले से कुछ ज्यादा आसान, कुछ ज्यादा मजेदार!
मेडिकल फाइल संभालने के झंझट से छुट्टी
किसी बीमारी की चपेट में आना जितना चुनौती भरा है, उतना ही मुश्किल भरा है तरह-तरह के मेडिकल टेस्ट, रिपोर्ट, डॉक्टर की पर्ची और बिल आदि को सिलसिलेवार तरीके से संभालकर रखना। इस चुनौती को थोड़ा कम करने में आप इस ऐप की मदद ले सकती हैं। इस ऐप की मदद से आप अपने सभी डॉक्यूमेंट्स और मेडिकल रिकॉर्ड को ऑनलाइन सुरक्षित रख सकती हैं।
जो है पास, उससे पकेगा कुछ खास
कुछ अच्छा खाने का मन है। इंटरनेट से रेसिपी भी तलाश ली। पर, यह क्या घर में सभी जरूरी सामग्री तो है ही नहीं? घबराइए नहीं, ऐसे वक्त में यह ऐप आपके लिए मददगार साबित होगा। इस ऐप की खासियत ही घर में उपलब्ध सामग्री के आधार पर आपको रेसिपी बताना है। अगर सामग्री बहुत कम है, तो ऐप आपको कुछेक और सामग्री शामिल करके नई रेसिपी बनाने का सुझाव भी दे सकता है। साथ ही ऐप में पसंद आने वाली किसी भी रेसिपी को आप ऐप के फेवरेट सेक्शन में सुरक्षित रख सकती हैं। ऐप आपको कुजीन, खानपान की पसंद और रेटिंग आदि के आधार पर रेसिपी को सर्च करने की सुविधा भी देता है।
सबकी सुरक्षा, सबकी जिम्मेदारी
शाम होते ही क्या आपको घर के उन सभी सदस्यों की चिंता सताने लगती है, जो अभी तक घर नहीं लौटे हैं? अपराध की बढ़ती खबरों के बीच आपके चेहरे पर चिंता की लकीरें भी बढ़ते लगी हैं? अपनी इस चिंता को थोड़ा कम करने में आप इस ऐप की मदद ले सकती हैं। इस ऐप की मदद से आप घर के उन सभी सदस्यों के लोकेशन पर नजर रख सकती हैं, जिन्हें आप इस ऐप में शामिल करेंगी। साथी ही यह ऐप सदस्यों के अपने गंतव्य पर पहुंचने की सूचना भी ऐप के ग्रुप में शामिल सभी लोगों को देता है। ऐप के मैप में परिवार के सभी सदस्यों के लिए अलग-अलग आइकन उपलब्ध करवाया जाता है, जिससे उन पर नजर रख पाना आसान हो सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved