• img-fluid

    ये स्मार्ट ऐप रखेंगे आपकी सेहत से लेकर डाइट तक का ख्याल, जानिए कैसे

  • January 15, 2024

    मुंबई (Mumbai)। स्मार्टफोन (smart fone) के बिना अब जिंदगी की कल्पना करना संभव नहीं। आपकी सेहत से लेकर खानपान तक ब्यौरा (details till catering) संभलकर रखने वाला स्मार्टफोन (smart fone) आपके किसी अच्छे दोस्त से कम नहीं है। स्मार्टफोन (smart fone)  हैं, तो तरह-तरह के ऐप हैं। अपने इस नए कॉलम के जरिए हम आपको देंगे, ऐसे ही उपयोगी ऐप्स की जानकारी। ताकि आपकी जिंदगी बन सके, पहले से कुछ ज्यादा आसान, कुछ ज्यादा मजेदार!

    मेडिकल फाइल संभालने के झंझट से छुट्टी
    किसी बीमारी की चपेट में आना जितना चुनौती भरा है, उतना ही मुश्किल भरा है तरह-तरह के मेडिकल टेस्ट, रिपोर्ट, डॉक्टर की पर्ची और बिल आदि को सिलसिलेवार तरीके से संभालकर रखना। इस चुनौती को थोड़ा कम करने में आप इस ऐप की मदद ले सकती हैं। इस ऐप की मदद से आप अपने सभी डॉक्यूमेंट्स और मेडिकल रिकॉर्ड को ऑनलाइन सुरक्षित रख सकती हैं।



    यह ऐप आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से जुड़ा हुआ है, जिसे भारत सरकार द्वारा विकसित किया गया है। यह ऐप उपभोक्ताओं को आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट बनाने और उसे संचालित करने की सुविधा देता है। ऐप पर अपने डॉक्यूमेंट सुरक्षित रखने के अलावा इसके माध्यम से आप आयुष्मान भारत के नेटवर्क में रजिस्टर्ड डॉक्टर से भी जुड़ सकती हैं और उनसे ऐप के माध्यम से अपने टेस्ट रिजल्ट को भी साझा कर सकती हैं।

    जो है पास, उससे पकेगा कुछ खास
    कुछ अच्छा खाने का मन है। इंटरनेट से रेसिपी भी तलाश ली। पर, यह क्या घर में सभी जरूरी सामग्री तो है ही नहीं? घबराइए नहीं, ऐसे वक्त में यह ऐप आपके लिए मददगार साबित होगा। इस ऐप की खासियत ही घर में उपलब्ध सामग्री के आधार पर आपको रेसिपी बताना है। अगर सामग्री बहुत कम है, तो ऐप आपको कुछेक और सामग्री शामिल करके नई रेसिपी बनाने का सुझाव भी दे सकता है। साथ ही ऐप में पसंद आने वाली किसी भी रेसिपी को आप ऐप के फेवरेट सेक्शन में सुरक्षित रख सकती हैं। ऐप आपको कुजीन, खानपान की पसंद और रेटिंग आदि के आधार पर रेसिपी को सर्च करने की सुविधा भी देता है।

    सबकी सुरक्षा, सबकी जिम्मेदारी
    शाम होते ही क्या आपको घर के उन सभी सदस्यों की चिंता सताने लगती है, जो अभी तक घर नहीं लौटे हैं? अपराध की बढ़ती खबरों के बीच आपके चेहरे पर चिंता की लकीरें भी बढ़ते लगी हैं? अपनी इस चिंता को थोड़ा कम करने में आप इस ऐप की मदद ले सकती हैं। इस ऐप की मदद से आप घर के उन सभी सदस्यों के लोकेशन पर नजर रख सकती हैं, जिन्हें आप इस ऐप में शामिल करेंगी। साथी ही यह ऐप सदस्यों के अपने गंतव्य पर पहुंचने की सूचना भी ऐप के ग्रुप में शामिल सभी लोगों को देता है। ऐप के मैप में परिवार के सभी सदस्यों के लिए अलग-अलग आइकन उपलब्ध करवाया जाता है, जिससे उन पर नजर रख पाना आसान हो सकता है।

    Share:

    ईयरफोन के पीछे क्यों होता छोटा सा छेद, जानिए इसका खास मकसद

    Mon Jan 15 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । ईयरफोन (earphones) का इस्तेमाल तो लगभग सभी लोग करते हैं. अब ये ब्लूटूथ ईयरफोन (bluetooth earphones), ईयरबड्स (earbuds) जैसे कई रूप में आ चुका है. लेकिन इन सभी के शेप में खास कोई बदलाव नहीं देखा गया है. बहुत कम लोगों ने ये नोटिस किया होगा कि ईयरफोन या ईयरबड्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved