डेस्क। कोरोना महमारी के बीच साल 2020 के बाद 2021 भी खत्म होने पर आ गया है। इस साल के कुछ आखिरी दिन बचे हैं और साल 2021 में भी कोरोना वायरस का असर देश और दुनिया पर देखने को मिला। इस महामारी की वजह से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री को करोड़ों की चपत लगी है।
कई फिल्मों की शूटिंग लेट हो गई, तो अनगिनत कलाकार बेरोजगार हो गए। इतना ही नहीं, 2021 में जब चीजें धीरे-धीरे पटरी पर आने लगीं, तब टीवी इंडस्ट्री में कई नए सीरीयल शुरू भी किए गए, लेकिन वो भी महज चंद दिनों में बंद हो गए। आज इस स्टोरी में हम आपको उन टीवी सीरियल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें कुछ दिनों में ही मेकर्स को ऑफ-एयर करना पड़ा।
निक्की और जादुई बबल : निक्की और जादुई बबल सीरियल दंगल टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था, जो महज तीन महीने ही चल पाया। इस सीरियल की शूटिंग मुंबई से बाहर दूसरे शहर में की गई थी और कोरोना काल में मेकर्स के लिए ये करना काफी मुश्किल हो रहा था। खास बात ये है कि इस सीरियल में बच्चों का अहम रोल था और कोरोना के बीच उनके साथ शूटिंग करना मुश्किल हो रहा था जिस वजह से शो को बंद करना पड़ा।
सरगम की साढ़े साती : सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला सीरियल सरगम की साढ़े साती भी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया। ये सीरियल महज दो महीने में ही बंद हो गया। मेकर्स को कोरोना की वजह से इसे जल्दबाजी में बंद करना पड़ा। एक्ट्रेस अंजलि तत्रारी ने भी इस सीरियल के ऑफ एयर होने की वजह कोरोना को माना।
गुप्ता ब्रदर्स : स्टार भारत पर टेलीकास्ट हुआ सीरियल गुप्ता ब्रदर्स एक कॉमेडी ड्रामा था, जिसमें परिणीता बोरठाकुर, हितेन तेजवानी, आकाश मुखर्जी, सत्य तिवारी और मीत मुखी जैसे दमदार सितारे नजर आए थे। लेकिन ये सीरियल भी महामारी की वजह से डूब गया। मार्च में ये सीरियल टेलीकास्ट किया गया और महज पांच महीने के अंदर सीरियल बंद हो गया।
इश्क पर जोर नहीं : परम सिंह और अक्षिता मुदगल स्टारर सीरियल ‘इश्क पर जोर नहीं’ पर्दे पर महज पांच महीने तक ही टिक पाया। ये सीरियल गुल खान के प्रोडक्शन में बना था, जिसकी शुरुआत मार्च महीने में हुई थी। ये सीरियल सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ था, जिसे चैनल का सबसे फ्लॉप शो माना जाता है।
लॉकडाउन की लव स्टोरी : स्टार प्लस पर टेलीकास्ट हुए इस सीरियल की कहानी काफी मजेदार थी। इसमें लॉकडाउन पर आधारित एक लव स्टोरी दिखाई गई थी, जिसमें लड़का और लड़की की फैमिली एक ही घर में रह रही थी। इस सीरियल में मोहित मलिक और सना सैयद लीड किरदार में नजर आए थे। हालांकि, ये सीरियल ज्यादा लंबा नहीं चला। इस सीरियल को ‘पांड्या स्टोर’ ने रिप्लेस कर दिया।
शादी मुबारक : राजश्री ठाकुर और मानव गोहिल स्टारर सीरियल ‘शादी मुबारक’ ने 9 महीने तक दर्शकों को एंटरटेन किया था। इस सीरियल के जरिए जयश्री ने टीवी की दुनिया में कमबैक किया। लेकिन कुछ समय बाद ही उन्होंने सीरियल को अलविदा कह दिया, जिसके बाद रति पांडे ने ये किरदार निभाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved