शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आपको सभी विटामिन और मिनिरल्स (Vitamins and Minerals) की जरूरत होती है। ऐसे में कई बार लोगों को विटामिन की कमी होने के बारे में पता नहीं चल पाता है। कई लोगों में खून की कमी हो जाती है लेकिन इसे समझ नहीं पाते हैं। शरीर में खून की कमी होने से चक्कर आना, कमजोरी और बेहोशी जैसी समस्याएं होने लगती हैं। इसके पीछे वजह है कि जब शरीर में लाल रक्त कण सामान्य (red blood cells normal) से कम होने लगते हैं तो शरीर में खून की कमी हो जाती है।
ऐसी स्थिति में आपके शरीर में एनिमिया (Anemia) की समस्या हो जाती है। शरीर में खून की कमी होने पर अगर सही समय पर इलाज नहीं किया गया तो इससे कई तरह की गंभीर बीमारियां भी हो सकती हैं। एनीमिया (anemia) होने की वजह शरीर में आयरन (Iron) की कमी को माना जाता है। जानते हैं शरीर में खून की कमी होने के लक्षण और कैसे खून की कमी पूरी करें।
खून की कमी होने पर लक्षण
1- कमजोरी महसूस होना
2- चक्कर आना
3- सांस लेने में तकलीफ होना
4- सिर में दर्द और हाथ पैर ठंडे रहते हैं
5- धमनियां तेजी से चलने लगती है
खाने में इन चीजों को शामिल करें
पालक-
शरीर में आयरन (Iron) की कमी होने पर खून की कमी होने लगती है ऐसे में आपको अपनी डाइट में पालक जरूर शामिल करना चाहिए। पालक (spinach) में भरपूर मात्रा में आयरन होता है जिससे शरीर में खून की कमी दूर हो जाती है।
केला-
खून की कमी होने पर आप रोज केला खाएं। केला में भरपूर मात्रा में आयरन और पोटेशियम होता है। जिसके तेजी से खून की कमी को पूरा किया जा सकता है। इससे एनिमिया की शिकायत दूर हो जाती है।
किशमिश-
शरीर में खून की कमी होने पर आप रोज 4 से 5 किशमिश को धो कर दूध में डालकर उबाल लें। अब दूध को गुनगुना होने पर पीएं। आप चाहें तो दिन में दो बार इसे पी सकते हैं। किशमिश शरीर में खून बनने का काम करती है इससे कमजोरी भी दूर हो जाती है ।
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं इन्हें किसी चिकत्सक के रूप में न समझें। कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved