• img-fluid

    फोन में दिख रहे हैं ये साइन, तो समझ जाइए हैक हो चुका है आपका मोबाइल

  • November 26, 2022

    डेस्क: आजकल लोग अपना ज्यादातर काम ऑनलाइन Mobile Phone के जरिए ही करते हैं. ऐसे में हमारी प्राइवेसी और डेटा पर भी खतरा रहता है. अपराधी हमारे फोन की सिक्योरिटी के साथ छेड़छाड़ करके उससे गोपनीय Data को निकालकर उसे बेच सकते हैं. या दूसरे तरीकों से उससे पैसा कमा सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल आईओएस यूजर्स को बेहतर सुरक्षा होता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उसे हैक नहीं किया जा सकता.

    हालांकि, एंड्रॉयड फोन्स को हैक करना ज्यादा आसान होता है. एंड्रॉयड यूजर्स के फोन की हैकिंग के मामले भी तेजी के साथ बढ़े हैं. अपने फोन की प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए अपने फोन को चेक करते रहना जरूरी है. ऐसे कुछ संकेत हैं, जिनसे आप पता लगा सकते हैं कि आपका फोन हैक हो चुका है. आइए इन्हें जान लेते हैं.

    बेकार पॉप-अप का बार-बार आना
    अगर आपको अपने मोबाइल में बार-बार कुछ संदेहास्पद या एक्स रेटेड विज्ञापन के पॉप-अप दिखते हैं, तो इसका मतलब है कि आपके फोन के डेटा के साथ छेड़छाड़ हुई है.


    कॉल या मैसेज जो आपने नहीं किए थे
    अगर आपके फोन से कुछ अनजान कॉल या मैसेज गए दिखते हैं, तो इसका मतलब हो सकता है कि आपके फोन को हैक किया जा चुका है.

    डेटा का इस्तेमाल कई गुना ज्यादा बढ़ जाना
    अगर आप कम समय ऑनलाइन रहते हैं और इसके बिना भी डेटा का बिल ज्यादा आ रहा है. तो ऐसा हो सकता है कि आपके फोन को हैक किया गया हो. और अपराधी आपके फोन के डेटा का इस्तेमाल कर रहा हो.

    बैटरी का जल्द खत्म हो जाना
    समय के साथ आपके फोन की बैटरी लाइफ घट जाती है. लेकिन अगर आपकी बैटरी बहुत ज्यादा जल्द खत्म हो रही है, तो आपका ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

    खराब परफॉर्मेंस
    अगर आपके फोन की परफॉर्मेंस खराब हो रही है. जैसे ऐप्स क्रैश हो रहे हैं, स्क्रीन बार-बार फ्रीज हो रही है या कई बार फोन को रिस्टार्ट करना पड़ रहा है. तो, ऐसा हो सकता है कि आपका फोन हैक कर लिया गया है.

    अनजान मोबाइल ऐप्स का डाउनलोड हो जाना
    अगर आपको अपने फोन में कुछ ऐसे ऐप्स नजर आते हैं, जिन्हें आपने डाउनलोड नहीं किया था. तो, यह हैकर का काम हो सकता है कि उसने यह किया है.

    Share:

    पीएम मोदी की रैली के दौरान 'नो फ्लाई जोन' में ड्रोन उड़ाने के मामले में 3 युवक गिरफ्तार

    Sat Nov 26 , 2022
    अहमदाबाद । अहमदाबाद जिले के बावला गांव में (In Bavla Village of Ahmedabad District) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान (During PM Modi’s Rally) ‘नो फ्लाई जोन’ में (In ‘No Fly Zone’) ड्रोन उड़ाने के मामले में (In Case of Flying Drone) केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों (Officers of Central Agencies) ने तीन युवकों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved