नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक (country’s largest bank ) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) (State Bank of India-SBI) की कुछ सेवाएं आज और कल बंद रहेंगी. बैंक ने इसे लेकर ट्वीट जारी किया है।
SBI ने ट्वीट पर दी जानकारी
SBI ने ट्विटर पर कहा कि सिस्टम मेंटेनेंस के चलते 16 और 17 जुलाई को उसकी कुछ सेवाएं बंद रहेंगी. इसमें इंटरनेट बैंकिंग, Yono, Yono Lite और UPI सर्विस शामिल हैं.
150 मिनट तक नहीं चलेंगी सेवाएं
SBI ने अपने ट्वीट में कहा है कि 16 और 17 जुलाई दोनों दिन उसकी सेवाएं रात में बाधित होंगी. ये सेवाएं रात 10 बजकर 45 मिनट से देर रात 1 बजकर 15 मिनट तक बंद रहेंगी.
पहले भी हो चुकी हैं सेवा बंद
ये पहली बार नहीं है जब SBI की ये सेवाएं बंद हो रही हैं. इससे पहले बैंक 3 जुलाई को देर रात 3 बजकर 25 मिनट से अगली सुबह 5 बजकर 50 मिनट तक यानी 4 जुलाई को 3:25 AM से 5.50 AM तक के लिए इन सेवाओं को बंद कर चुका है.
जून में भी बाधित रही सेवा
वहीं बैंक जून में भी अपनी सेवाएं चार-चार घंटे के लिए बंद कर चुका है. बैंक ने 20 जून और 13 जून को अपनी सेवाएं 4-4 घंटे के लिए बंद की थीं.
इतने करोड़ ग्राहकों को असुविधा
State Bank of India की देशभर में 22,000 से अधिक शाखाएं हैं. 31 दिसंबर 2020 की स्थिति के हिसाब से बैंक के इंटरनेट बैंकिंग ग्राहकों की संख्या लगभग 8.5 करोड़ और मोबाइल बैंक ग्राहकों की संख्या 1.9 करोड़ है. वहीं बैंक के UPI ग्राहकों की संख्या लगभग 13.5 करोड़ है. बैंक की सेवा बंद रहने से इतने ग्राहकों को असुविधा होगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved