• img-fluid

    Post Office की ये स्कीम्स करेंगी मालामाल! इतने साल में पैसा हो जाएगा डबल, आप भी जानिए

  • May 05, 2021

    नई दिल्ली। Post Office कई सारी बचत योजनाए चलाता है। इन योजनाओं की सबसे खास बात होती है कि इस पर सरकार की गारंटी होती है। यानी आपका पैसा डूबेगा नहीं। हम आपको बताने जा रहे हैं पोस्ट ऑफिस और उनकी सभी बचत योजनाओं के बारे में, हम ये भी बताएंगे कि अगर आप इन योजनाओं में अपना पैसा लगाते हैं तो कितने समय बाद आपका पैसा डबल हो जाएगा। आइये जानते हैं पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं और उनकी ब्याज दरें।

    Post Office टाइम डिपॉजिट : पोस्ट ऑफिस की 1 साल से लेकर 3 साल तक की टाइम डिपॉजिट (TD) पर इस वक्त 5.5 परसेंट का ब्याज मिल रहा है। अगर आप इसमें निवेश करते हैं तो आपका पैसा करीब 13 साल में डबल हो जाएगा। इसी तरह 5 साल के टाइम डिपॉजिट पर आपको 6.7 परसेंट का ब्याज मिल रहा है। इस ब्याज दर से अगर पैसे का निवेश किया जाए तो आपका पैसा करीब 10.75 साल में डबल होगा।

    Post Office सेविंग बैंक अकाउंट : पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में अगर आप अपना पैसा रखते हैं तो आपको पैसा डबल होने में लंबा इंतजार करने पड़ सकता है। क्योंकि इसमें 4.0 परसेंट ही ब्याज मिलता है, यानी आपका पैसा 18 साल में डबल होगा।

    Post Office रिकरिंग डिपॉजिट : पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (RD) पर आपको अभी 5।8 परसेंट ब्याज दिया जा रहा है, ऐसे में इस ब्याज दर से अगर पैसे का निवेश किया जाए तो यह करीब 12.41 साल में डबल होगा।


    Post Office मंथली इनकम स्कीम : पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (MIS) पर इस वक्त 6.6 परसेंट का ब्याज मिल रहा है, इस ब्याज दर से अगर पैसे का निवेश किया जाए तो यह करीब 10.91 साल में डबल होगा।

    Post Office सीनियर सिटिजंस सेविंग्स स्कीम : पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) इस वक्त 7.4 परसेंट का ब्याज दिया जा रहा है। आपका पैसा इस स्कीम में करीब 9.73 साल में डबल होगा।

    Post Office PPF : पोस्ट ऑफिस की 15 साल की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर इस वक्त 7.1 परसेंट का ब्याज मिल रहा है। यानी इस रेट पर आपका पैसा डबल होने में करीब 10.14 साल का वक्त लगेगा।

    Post Office सुकन्या समृद्धि खाता : पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि खाता स्कीम पर इस वक्त सबसे ज्यादा 7.6 परसेंट का ब्याज मिल रहा है। लड़कियों के लिए चलाई जा रही इस स्कीम में पैसा डबल होने में करीब 9.47 साल का वक्त लगेगा।

    Post Office नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट : पोस्ट ऑफिस के नेशनल सेविंग सार्टिफिकेट (NSC) पर इस वक्त 6।8 परसेंट ब्याज दिया जा रहा है। यह एक 5 वर्षीय बचत योजना है, जिसमें निवेश कर इनकम टैक्स की बचत भी की जा सकती है। इस ब्याज दर से अगर पैसे का निवेश किया जाए तो यह करीब 10.59 साल में डबल होगा।

    Share:

    Corona के खिलाफ जंग मजबूत करने के लिए वैक्सीन पर आया PM मोदी का बड़ा बयान

    Wed May 5 , 2021
    नई दिल्ली। देशभर में कोरोना (Corona) के बढ़ते प्रकोप के साथ वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी तेजी से आगे बढ़ रही है। एक मई से सरकार ने 18 उम्र को पार चुके लोगों के लिए भी वैक्सीनेशन का रास्ता खोल दिया है और कई राज्य इस दिशा में काफी अच्छी काम कर रहे हैं। इस बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved