इंदौर। चार पहिया (four wheeler) वाहन की सनरूफ (sunroof) से बाहर निकलकर राइडिंग (riding) का मजा लेने वालों के दृश्य शहर में आम हैं, लेकिन इन पर कभी कोई कार्रवाई (action) नहीं की जाती। शहर (city) की व्यस्त सडक़ों से कई बार इससे जुड़े कई वीडियो, फोटो वायरल (Video, photo viral) भी हुए हैं। कई बार रात में कई युवा इस तरह से सफर कर हुड़दंग मचाते हैं तो कई बार दिन में ही ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं। इसमें कई बार सनरूफ से बाहर निकले बच्चे नजर आते हैं।
कल भी ऐसा ही एक नजारा इंदौर के लैंटर्न चौराहे से इंडस्ट्री हाउस तक नजर आया। इस कार के सनरूफ से युवती ने बाहर निकलकर इस एक चौराहे से दूसरे तिराहे तक इसी तरह यात्रा की, लेकिन इस पूरे रास्ते पर इसे देखने वाला कोई जिम्मेदार नहीं था। उल्लेखनीय है कि पहले भी इस तरह के कई फोटो, वीडियो आम हो चुके हैं, लेकिन इन पर कभी सख्ती नहीं की जाती, न ही कोई कार्रवाई की जाती है। पिछले दिनों विजय नगर क्षेत्र से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कार की छत पर श्वान को बैठाकर कार सडक़ों पर दौड़ाई गई थी। मामले में पुलिस में शिकायत भी हुई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved