नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने हाल ही में अपने सभी खाताधारकों ( account holders) के लिए अलर्ट (alert) जारी करते हुए अकाउंट की दोबारा केवाईसी (KYC) कराने के लिए कहा था। इसके लिए बैंक ने मेल या डाक के जरिए आधार कार्ड (Aadhar Card) और पेन कार्ड (Pan Card) की फोटो कॉपी मांगी थी, और ऐसा ना करने पर अकाउंट बंद हो सकता है।
बता दें कि सूचना के मुताबिक, यूजर्स को 30 मई तक का समय दिया था, जो अब पूरा हो चुका है। ऐसे में जो लोग जाने-अनजाने में अपने अकाउंट की KYC नहीं करा पाए, क्या उनके अकाउंट सस्पेंड हो जाएंगे? क्या अब उन्हें फिर से दस्तावेज जमा करवाने होंगे?
Why SBI accounts require Aadhaar and PAN card submission again? @TheOfficialSBI
— Jambukumar (@JambukumarR) June 3, 2021
एक बार अकाउंट सस्पेंड होने पर आपका खाते में जमा सारा पैसा फ्रीज हो जाएगा. जो सरकारी सब्सिडी आपको मिल रही है वो आनी बंद हो जाएगी. इसके अलावा आपको जिस भी सरकारी सुविधा का लाभ सीधे बैंक खाते में मिल रहा है, वो आगे नहीं मिल पाएगा. अकाउंट सस्पेंड होने के बाद आप ना तो अपने खाते से पैसे निकाल सकेंगे और ना ही जमा कर पाएंगे. यही कारण है कि अब लोगों को KYC कराने के दौड़ लगा रहे हैं या बैंक को मेल कर रहे हैं।
हालांकि SBI की तरफ से कहा गया है कि आरबीआई (RBI) नियमों के अनुसार, ये डॉक्यूमेंट्स खाते को यूजर के आधार और पैन कार्ड से लिंक करने के लिए मांगे जा रहे हैं। अगर आपके बैंक अकाउंट से आधार कार्ड और पैन पहले ही लिंक है तो आपको दोबारा दस्तावेज जमा करने की कोई जरूरत नहीं है.’ जो लोग बच गए हैं वे अभी भी अपने अकाउंट की KYC करा सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved