img-fluid

SBI, PNB, BoB के 1 फरवरी से बदल जाएंगे ये नियम, जानिए क्या होंगे नए नियम

January 22, 2022

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda-BoB) के ग्राहकों के लिए यह जरूरी खबर है। जहां बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों के लिए चेक से पेमेंट संबंधित नियम बदलने वाले हैं। वहीं, एसबीआई और पीएनबी के ग्राहकों के लिए पैसों के लेनदेन संबंधित बदलाव होंगे।

जानकारी के मुताबिक आगामी 1 फरवरी से बैंक ऑफ बड़ौदा के चेक क्लीयरेंस (cheque clearance rule) से जुड़े नियम में बदलाव होने वाला है। बैंक ने बतयाया कि 1 फरवरी से चेक पेमेंट के लिए कंफर्मेशन अनिवार्य होगा। अगर कंफर्मेशन नहीं होता है तो चेक को वापस भी किया जा सकता है।साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों से अपील की है-हमारा सुझाव है कि आप सीटीएस क्लीयरिंग के लिए पॉजिटिव पे (Positive pay system) की सुविधा का लाभ लें।


वही दुरी ओर अगर एसबीआई ग्राहकों को पैसे ट्रांसफर करना महंगा पड़ने वाला है। एसबीआई की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, बैंक ने 1 फरवरी 2022 से आईएमपीएस ट्रांजेक्शन (IMPS Transaction) में एक नया स्लैब जोड़ा है, जिसमे 2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये के बीच बैंक ब्रांच से IMPS के माध्यम से पैसे भेजने का शुल्क 20 रुपये प्लस GST लगेगा।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) भी अगले महीने से एक अहम नियम बदलने जा रहा है। PNB के मुताबिक, 1 फरवरी से आपकी किसी किस्त या निवेश का डेबिट अकाउंट (Debit account) में पैसा न होने की वजह से फेल होता है या फिर आप डिमांड ड्राफ्ट को कैंसिल कराते हैं तो अब 150 रुपए देने होंगे। अभी तक इन दोनों के लिए 100 रुपए चार्ज किये जाते थे।

Share:

Indore: ब्रांड प्रोडक्ट की कर रहे थे रीपैकिंग, पुलिस ने मारा छापा

Sat Jan 22 , 2022
– 15 लाख रुपए का माल जप्त किया इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore crime branch) और थाना एरोड्रम (Thana Aerodrome) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एरोड्रम क्षेत्र के बांगड़दा रोड (bangarda road) के सांवरिया नगर (Saawariya Nagar) में एक गोडाउन पर छापामार 15 लाख रुपए का माल जप्त किया है। इंदौर में यह लोग ब्रांडेड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved