भोपाल: मंगलवार को शिवराज कैबिनेट (shivraj cabinet) की बैठक में अहम फैसलों पर मुहर (Shivraj Cabinet Decisions) लगाई है. पंतायत चुनाव और निकाय चुनाव के लिए वोटिंग से पहले हुई ये बैठक काफी अहम मानी जा रही थी. इसे के हिसाब से सरकार ने कई फैसले लिए हैं. अतिक्रमणकारियों, माफिया और दबंगों से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए आवास हो या पुजारियों का मानदेय बढ़ाने का फैसला या फिर बसों के टैक्स माफ करने का निर्णय निश्चित तौर पर इन फैसलों का असर गरीब तबके को होगी.
पुजारियों का मानदेय बढ़ा
शिवराज सरकार ने शासन संधारित मंदिरों के पुजारियों/सेवादारों की विभिन्न श्रेणियों के मानदेय में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. पंचायत और निकाय चुनाव से पहले इसे शिवराज सरकार का अहम फैसला माना जा रहा है.
– भूमिहीन पुजारियों को दी जाने वाली राशि बढ़ाकर 5 हजार कर दी गई है
– 5 एकड़ तक भूमि वाले पुजारियों को अब 2100 रुपए की जगह 2500 रुपए मिलेंगे
– 5 एकड़ से 10 एकड़ तक भूमि वाले पुजारियों को मिलने वाली राशि 2000 रुपए कर दिया गया है
माफिया मुक्त जमीन पर बनेंगे गरीबों के घर
हाल ही में सरकार ने भूमाफिया के खिलाफ अभियान तेज किया है. बुलडोजर मॉडल की सफलता के बाद सरकार के पास काफी जमीनें वापस लौटी हैं. अतिक्रमणकारियों से छुड़ाई गई जमीनों को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है. शिवराज कैबिनेट बैठक के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जो भूमि दबंगों, भूमाफिया और अतिक्रमणकारियों से छुड़ाई गई है. उस जमीन को अब गरीबों को आवास के लिए, आंगड़बाड़ी और स्कूलों के लिए दिया जाएगा.
इन फैसलों पर लगी मुहर
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved