भोपाल। आज राज्य सरकार (State government) की कैबिनेट की बैठक हुई. प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) में कई अहम फैसलों पर अपनी मंजूरी दी. बुधवार को सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री विश्वास सारंग (Minister Vishwas Sarang) ने कहा कि कैबिनेट ने पुजारियों को 5,000 रुपये का मानदेय देने, तीन जिलों में नई सिंचाई परियोजना शुरू करने, जबलपुर मेडिकल कॉलेज (Jabalpur Medical College) की सीटें बढ़ाने जैसे कई अहम फैसलों पर अपनी मंजूरी दी है. इन फैसलों पर मंजूरी मिलने पर कैबिनेट ने सीएम शिवराज (CM Shivraj) को बधाई और शुभकामनाएं दी.
सामान्य वर्ग (general class) के निर्धन परिवारों भी अब गरीबी रेखा की सभी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे इस फैसले पर भी कैबिनेट की मुहर लगी। प्रदेश में ऊर्जा संरक्षण (Energy Conservation) के लिए मंत्रियों के बंगलों और सरकारी दफ्तरों पर सौर ऊर्जा यूनिट लगाने का फैसला लिया गया है। कमेटी ने कोरोना काल के बिजली बिलों को माफ करने का अनुसमर्थन किया है। इस फैसले से 88 लाख परिवार लाभान्वित हुए हैं।
कैबिनेट बैठक में प्रदेश के 925 वन ग्रामों में से 827 ग्रामों को राजस्व ग्रामों में बदलने पर मुहर लगाई गई। वही, 1250 मेगावाट क्षमता के सौर संयंत्र स्थापित करने पर फैसला लिया गया। 15 मई से 15 जून तक सभी मंत्री नव राजस्व ग्रामों में जाकर परिवर्तन उत्सव में शामिल होंगे इसका भी निर्णय लिया गया। कैबिनेट बैठक में 3 नई सिंचाई परियोजना को भी मंजूरी मिली है।
सोनपुर में सोनार नदी, राजगढ़ में भाम नदी और सागर में देहार नदी पर डैम नहर बनाने का निर्णय लिया गया है। वहीं, जबलपुर मेडिकल कॉलेज में 150 से 250 सीटों को बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है। किसानों को शून्य प्रतिशत लोन को आगे भी जारी रखने पर भी कैबिनेट की मंजूरी मिली। सिंगरोली में माइनिंग इंस्टीट्यूट खोला जाएगा। वहीं ओंकारेश्वर में आचार्य शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा लगाने के लिए 148 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved