• img-fluid

    दिसंबर में लांच होने वाले ये दमदार टू व्‍हीलर गाडि़यां, जानें संभावित कीमत

  • December 10, 2020

    दोस्‍तो आप तो जानते हैं कि पिछले कुछ महीनों में टू व्‍हीलर की बिक्री में काफी सुधार देखा गया है, हालांकि गाड़ियों के मुकाबले इन वाहनों की सेल का आंकड़ा पहले से काफी कम हो गया है। देश में COVID-19 के कारण रहे लॉकडाउन के बाद वाहन निर्माता कंपनियां अपने प्रोडक्ट को भारी छूट के साथ पेश कर ब्रिकी में बढ़ोत्तरी पर जोर दे रही है। वहीं 2020 के अंत से पहले कुछ वाहनों की लांचिंग का सिलसिला जारी रहेगा। आइए आपको बताते हैं कि दिसंबर के महीने में कौन से दोपहिया वाहनों को लॉन्च किया जाना है।

    1. Aprilia SXR 160:

    इस सूची में सबसे पहला नाम अप्रिलिया एसएक्सआर 160 का है। यह एक मैक्सी-स्कूटर है जिसे इस वर्ष ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक इस स्कूटर को इस साल लॉन्च किया जाएगा और इतालवी दोपहिया वाहन निर्माता ने देश में स्कूटर का निर्माण भी शुरू कर दिया है। बता दें, इस SXR 160 स्कूटर में SR 160 वाले इंजन का प्रयोग किया जाएगा। जो 160.03 cc यूनिट है। यह इंजन 11 bhp की पावर और 12 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। रिपोर्ट के मुताबिक इस स्कूटर की कीमत 1.24 लाख हो सकती है।

    2. Hero Xpulse 200T :

    इस मोटरसाइकिल को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था, लेकिन BS6 मॉडल का बाजार में अभी भी इंतजार है। हालांकि इसका बीएस6 कंम्पलाइंट वर्जन कई महीनों से कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड है। उम्मीद की जा रही है, कि इस मोटरसाइकिल को इस महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा। जो एयर-कूल्ड यूनिट के बजाय 200 सीसी ऑयल-कूल्ड इंजन से लैस होगी। इस बाइक की कीमत 1 लाख के आसपास रखी जाएगी।

    3.Triumph Speed Triple:

    ब्रिटिश की वाहन निर्माता कंपनी ट्राइम्फ इस महीने देश में अपनी स्पीड ट्रिपल को पेश करने पर विचार कर रही है। जानकारी के लिए बता दें, स्पीड ट्रिपल कंपनी के पोर्टफोलियो की प्रमुख रोडस्टर बाइक है। जो पहले से ही कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री पर है। यह देखने में स्ट्रीट ट्रिपल के समान ही है। बाइक को 1,050 सीसी, इन-लाइन तीन-सिलेंडर इंजन से लैस किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक की कीमत 12 लाख के आसपास रखी जा सकती है।

    4.Benelli TRK 502 & TRk 502X:

    इस सूची की अखिरी बाइक बेनेली TRK 502 और TRK 502X है, जिसके बीएस6 अवतार को भारत में अभी क लॉन्च नहीं किया गया है। इतालवी मोटरसाइकिल निर्माता BS6 TRK 502 को लॉन्च करने की योजना बना रही है। जो एक एडवेंचर-टूरिंग बाइक हैं। इन बाइक्स को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। मोटरसाइकिल को लॉन्च के समय एक 500 सीसी, इन-लाइन ट्विन-सिलेंडर इंजन से लैस किया गया था। जो 47 बीएचपी की पावर और 46 एनएम का पीक टॉर्क देने में सक्षम है।

     

    Share:

    पाक और चीन को लेकर बड़ा खुलासा, चल रहा ‘मजबूर दुल्हन’ बनाकर बेचने का घिनौना खेल

    Thu Dec 10 , 2020
    वाशिंगटन । अमेरिका में धार्मिक आजादी के लिए शीर्ष राजनयिक सैमुअल ब्राउनबैक ने पाकिस्तान और चीन को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने देश की हिंदू और ईसाई महिलाओं को रखैल और मजबूर दुल्हन के रूप में चीन को बेच रहा है। शीर्ष राजनयिक ने इसे पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved