नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी का नया स्मार्टफोन Redmi 10 2022 को हाल ही में गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर देखा गया है जो इस बात का संकेत है कि इस डिवाइस को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। याद दिला दें कि गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग से पहले इस Redmi Mobile फोन को एफसीसी वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग से कुछ Redmi 10 2022 Specifications के बारे में जानकारी मिली है।
टिप्स्टर मुकुल शर्मा के अनुसार, गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग से पता चला है कि आगामी Redmi Smartphone को एंड्रॉयड 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर आधारित MIUI 12.5 के साथ उतारा जाएगा। इसके अलावा फोन 1080×2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ लिस्ट है इसका मतलब फोन में ग्राहकों को फुल एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिलेगी।
इसके अलावा स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन MediaTek MT6769 प्रोसेसर के साथ 4जीबी/6 जीबी रैम ऑप्शन्स मिल सकते हैं। याद करा दें कि लगभग एक हफ्ता पहले स्मार्टफोन एफसीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया था और फोन दो रैम और स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ स्पॉट हुआ था, 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज। इसके अलावा फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित मीयूआई 12.5 पर चलता है।
टिप्स्टर Kacper Skrzypek के अनुसार, Redmi 10 2022 के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा (Samsung S5KJN1 लेंस या OmniVision OV50C40 सेंसर) के साथ 8 मेगापिक्सल Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो (OmniVision OV02B1B या GC02M1B लेंस) कैमरा सेंसर हो सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved