• img-fluid

    साल 2021 में दमदार फीचर्स के साथ भारत में जल्‍द लांच होंगी ये दमदार कारें

    January 12, 2021


    बीते साल महामारी की वजह से पूरी दुनिया समेत भारत की अर्थव्यवस्था को भी चोट पहुंची जिसमें ऑटोमोबाइल उद्योग भी शामिल है। लेकिन महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के उद्देश्य से निजी वाहनों की मांग बढ़ी हुई पाई गई। ग्राहक निजी वाहनों के लिए अपना वाहन खरीद रहे हैं। नई गाड़ियों में बिक्री में तेजी से ऑटो निर्माताओं को नए साल से काफी उम्मीदें हैं। 2021 में विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में हैं। देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी, ह्यूंदै, टाटा मोटर्स, रेनो, एमजी मोटर समेत कई कंपनीयां अपने नए उत्पाद या फिर अपनी लोकप्रिय मॉडल्स को नए अवतार में भारतीय बाजार में उतारने वाली हैं। यहां जानिए 2021 में किस कंपनी की कौन सी नई कार आनेवाली है।

    Maruti Swift Facelift
    मारुति सुजुकी नए साल में अपने ग्राहकों को तोहफा देने वाली है। कंपनी अपनी बेहद लोकप्रिय हैचबैक कार स्विफ्ट के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की योजना बना रही है। Maruti Swift facelift (मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट) कार में 2 लीटर ड्यूलजेट इंजन मिल सकता है, जिससे इस कार को जबरदस्त पावर मिलेगा। यह नया इंजन है और 7 PS ज्यादा पावर जेनरेट करता है। साथ ही यह हल्का और हाइब्रिड तकनीक से लैस है। बता दें कि बीते साल 2020 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची में मारुति स्विफ्ट सबसे ऊपर रही। मारुति स्विफ्ट फेसलिफ्ट मॉडल की शुरुआती कीमत 5.20 लाख रुपये हो सकती है।

    Maruti Wagon-R 7 सीटर
    मारुति सुजुकी अपनी हिट कार वैगन-आर के 7 सीटर मॉडल को 2021 में लॉन्च करने वाली है। कंपनी अपनी इस कार की बिक्री नेक्सा डीलरशिप के जरिए कर सकती है। बता दें कि नेक्सा कंपनी का प्रीमियम आउटलेट है। नई कार में 12-लीटर वाला के-सीरीज इंजन मिल सकता है। Maruti Wagon-R 7 सीटर की कीमत 5.20 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

    Volkswagen Tiguan
    Volkswagen अपनी एक दमदार कॉम्पैक्ट एसयूवी को नए साल यानी 2021 में लॉन्च कर सकती है। यह एमक्यूबी प्लेटफार्म पर आधारित होगी। इस एसयूवी में 1.0- लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI इंजन मिलेगा। वहीं इस इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और 7- स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन ऑप्शन मिल सकता है। भारतीय बाजार में इसकी टक्कर कई दिग्गज कारों से होने वाली है। नई Volkswagen Tiguan का सीधा मुकाबला Nissan Kicks, Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी एसयूवी से होगा। Volkswagen Tiguan की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

    Tata Safari 2021
    घरेलू वाहन निर्माता कंपनी Tata motors (टाटा मोटर्स) एक जमाने में बेहद लोकप्रिय रही एसयूवी Tata Safari को नए साल 2021 में नए लुक और अवतार में लॉन्च करने जा रही है। Tata Safari 2021 एक 7 सीटर एसयूवी है और टाटा सफारी का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल है। टाटा मोटर्स को अपनी इस एसयूवी को बहुत उम्मीदें और वह इसे बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। Tata Safari 2021 एसयूवी कार की कीमत 13.84 से शुरू हो सकती है।

    Renault Kiger
    फ्रेंच ऑटो निर्माता Renault सब-4-मीटर एसयूवी सेगमेंट की एक नई कार Renault Kiger लॉन्च करने वाली है। इस सेगमेंट में यह कार धमाल मचा सकती है। Kiger का कोडनेम HBC रखा गया है और यह कार देश में फ्रांसीसी कार निर्माता की किस्मत बदल सकती है। क्योंकि यह कार भारतीय बाजार में सबसे सस्ती सब-4-मीटर एसयूवी हो सकती है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस कार की कीमत 5.25 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

    Share:

    मुरैना में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत, 2 दर्जन से अधिक हुए बीमार

    Tue Jan 12 , 2021
    मुरैना । मध्य प्रदेश के मुरैना जिले (Morena District) में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से 10 लोगों की मौत (8 Died) हो गई है. वहीं, दो दर्जन से अधिक लोग बीमार हैं. इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. साथ ही पुलिस-प्रशासन के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved