img-fluid

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में इन खिलाड़ियों का हो गया भारी नुकसान, आधी हो गई सैलरी

November 25, 2024

नई दिल्ली: नीतीश राणा (Nitish Rana) की टीम बदल गई है. उन्हें राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने खरीद लिया है. नीतीश आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 4.20 करोड़ रुपए में बिके. उनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए था. लेकिन राणा को मेगा ऑक्शन में भारी नुकसान हो गया है. उनकी सैलरी आधी हो गई है. वे इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का हिस्सा थे. लेकिन कोलकाता ने उन्हें रिलीज कर दिया था.

नीतीश राणा 2018 से कोलकाता का हिस्सा थे. 2021 तक उनकी सैलरी 3.40 करोड़ रुपए थी. लेकिन इसके बाद काफी बढ़ गई. नीतीश को 2024 तक 8 करोड़ रुपए सैलरी के रूप में मिल रहे थे. इस बार के मेगा ऑक्शन में वे 4.20 करोड़ में बिके. लिहाजा नीतीश को सैलरी के मामले में काफी नुकसान हो गया है.


राजस्थान रॉयल्स ने नीतीश राणा के साथ-साथ वानिंदु हसरंगा और कुमार कार्तिकेय को भी खरीदा है. हसरंगा को 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा गया. जबकि कार्तिक 30 लाख रुपए के बेस प्राइस पर बिगे. राजस्थान ने जोफ्रा आर्चर पर काफी पैसा लुटाया. आर्चर को 12.50 करोड़ रुपए में खरीदा गया. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. महीशा थीक्षणा को 4.40 करोड़ रुपए मिले.

राजस्थान ने संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, यशस्वी जयसवाल और संजू सैमसन को रिटेन किया था. संजू और यशस्वी की सैलरी सबसे ज्यादा है. इन दोनों को 18-18 करोड़ रुपए मिलेंगे. सैमसन टीम के कप्तान भी हैं और उनका अब तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है.

राजस्थान ने तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को भी खरीदा है. वे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. तुषार का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए था. लेकिन उन्हें टीम ने 6 करोड़ रुपए में खरीदा. तुषार का डोमेस्टिक में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड भी रहे. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिश और श्रीकर भरत इस लिस्ट में शामिल हैं. ये तीनों ही पहली बार में नहीं बिके.

Share:

25 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

Mon Nov 25 , 2024
1. पीएम मोदी आज अंतरराष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन की करेंगे शुरुआत, 100 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन (International Cooperative Conference) का उद्घाटन करेंगे। 30 नवंबर तक चलने वाले इस आयोजन में 100 से ज्यादा देशों (100 countries) के 1,500 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved