img-fluid

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में इन खिलाड़ियों ने मचाया धमाल, वर्ल्ड कप के लिए हो सकते हैं बड़े दावेदार

January 16, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । भारत और श्रीलंका (India and Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। इस सीरीज में कई खिलाड़ी ऐसे थे, जिन्होंने छाप छोड़ी। हालांकि, ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों (senior players) ने ही जलवा बिखेरा, लेकिन शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज (Shubman Gill and Mohammad Siraj) ने सभी को प्रभावित किया। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भी वापसी करते हुए अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 मैचों में 5 विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी ने भी वापसी मैचों में सधी हुई गेंदबाजी की, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन से ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी पेश की है?

दरअसल, इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम शुभमन गिल का है, जिन्हें रोहित शर्मा ने अपने साथ ओपनिंग कराने का विकल्प चुना। यहां तक कि ईशान किशन पहले से ही टीम के पास थे, जिन्होंने आखिरी वनडे में दोहरा शतक जड़ा था। वहीं, गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने अपना दावा और भी ज्यादा मजबूत किया, जो पावरप्ले में लगातार भारत को विकेट दिलाने में सफल हो रहे हैं। आखिरी वनडे मैच में भारत के लिए 4 विकेट मोहम्मद सिराज ने निकाले। चारों विकेट पावरप्ले में ही उन्होंने भारत को दिलाए।


विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) ने भी काफी प्रभावित किया। रोहित के बल्ले से बड़ी पारी तो नहीं निकली, लेकिन दो मैचों में उन्होंने अच्छे रन बनाए। वहीं, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर पर थोड़ा दबाव था, लेकिन इन खिलाड़ियों ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। हालांकि, श्रेयस अय्यर को लेकर थोड़ा सा असमंजस रहा होगा, क्योंकि वे तीनों मैचों में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वहीं, केएल राहुल ने भारत को एक मैच में जीत दिलाने के लिए सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा था।

कुलदीप यादव की बात करें तो उन्होंने भी प्रभाव छोड़ा। वे पहले मैच से बाहर थे, लेकिन चहल के फिट नहीं होने के कारण उनको मौका मिला और वे 2 मैचों में 5 विकेट निकालने में सफल रहे। अक्षर पटेल ने भी गेंद और बल्ले से अपना जलवा बिखेरा। ऐसे में एक बात साफ है कि जैसे-जैसे टूर्नामेंट नजदीक आएगा। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की तस्वीर साफ होती चली जाएगी, क्योंकि जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा का अभी प्लेइंग इलेवन में और टीम में लौटना बाकी है।

Share:

कैंसर से जंग जीतने के बाद अब बड़ी ऑटोइम्यून बीमारी से जूझ रही यह एक्‍ट्रेस, सेल्फी शेयर कही ये बात

Mon Jan 16 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । साउथ एक्ट्रेस ममता मोहनदास (South actress Mamta Mohandas) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. रविवार को अपनी कुछ सेल्फी शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने फैंस को बताया कि वो एक बड़ी ऑटोइम्यून बीमारी से जूझ रही हैं. ममता ने बताया कि उन्हें विटिलिगो (autoimmune disease vitiligo) हो गया है. अपने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved