• img-fluid

    ऑफ शोल्डर टॉप में निक्की तंबोली की ये तस्‍वीरें आयी सामने, एक्‍ट्रेस का लुक पसंद कर रहे फैंस

  • December 29, 2021

    मुंबई। बिग बॉस में अपने गेम प्लान से सभी को हैरान कर देने वाली निक्की तंबोली (bigg boss fame Nikki Tamboli) सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बोल्ड लुक (Bold Look) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं. इन तस्वीरों में निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) अपने कंधे से टॉप की आस्तीने नीचे करे हुए (shoulder-to-shoulder top sleeves) दिखाई दीं.



     

    इन तस्वीरों में पहली नजर में आपको ऐसा लगेगा कि निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने अपने कंधे से टॉप की ऑस्तीनों को नीचे उतारा (down the sleeve of the top) है. लेकिन दूसरे ही पल आपको ये पता चलेगा कि एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर टॉप पहना है जिसकी आस्तीनों का लुक कंधे से नीचे उतारकर ही आ रहा है.
    तस्वीर में निक्की डेनिम जींस पहने हुए हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ओपन हेयर के साथ लाइट मेकअप में नजर आईं. एक्ट्रेस का ये लुक उनके फैंस को पसंद आ रहा है और वो लगातार कमेंट कर निक्की की तारीफ भी कर रहे हैं.
    इस तस्वीर को शेयर करते हुए निक्की तंबोली ने सभी फैंस के लिए मैसेज भी लिखा है. निक्की ने कैप्शन में लिखा- ‘फैशन फेड हो जाता है लेकिन डेनिम कभी नहीं.’
    इससे पहले निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने रिवीलिंग ड्रेस पहनकर कुर्सी पर फोटोशूट करवाया था. निक्की की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. इस फोटोशूट में निक्की बैकलेस गाउन पहने हुई थीं. इसे पहनकर निक्की कुर्सी पर बैठीं और कई पोज दिए.
    निक्की तंबोली कई साउथ की फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. लेकिन उन्हें असल मायने में पहचान बिग बॉस सीजन 14 से मिली. इस सीजन में निक्की ना केवल अपने एटीड्यूड की वजह से लाइमलाइट में रहीं बल्कि अपने गेम प्लान से भी उन्होंने फैंस को अपना दीवाना बना दिया था. हालांकि वो इस शो की ट्रॉफी तो नहीं जीत पाई थीं लेकिन दूसरी रनरअप जरूर रहीं.

    Share:

    Google के सीईओ सुंदर पिचाई से निजता के मुकदमे के तहत होगी पूछताछ, क्‍या है मामला ? जानें...

    Wed Dec 29 , 2021
    वॉशिंगटन । गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) से एक निजता के मुकदमे के तहत पूछताछ की जा सकती है। वादी द्वारा दायर किए गए मुकदमे पर सुनवाई करते हुए कैलिफोर्निया के एक संघीय न्यायाधीश (California federal judge) ने यह फैसला सुनाया है। वादी ने इंटरनेट के इस्तेमाल ( Internet access) को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved