img-fluid

इन लोगों ने मेरा इंसुलिन 15 दिन के लिए बंद कर दिया…रोड शो में केजरीवाल ने कही बड़ी बातें

May 11, 2024

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) आज साउथ दिल्ली के महरौली में रोड शो (Road show in Mehrauli, Delhi) कर रहे हैं. केजरीवाल दक्षिण दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार सहीराम पहलवान (sahiram pehalwan) के पक्ष में महरौली में रोड शो कर रहे हैं. हालांकि पहले रोड शो का समय शाम 4 बजे तय किया गया था. केजरीवाल का इस लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में यह पहला रोड शो है. इसके अलावा सीएम केजरीवाल पूर्वी दिल्ली से AAP प्रत्याशी कुलदीप कुमार के समर्थन में भी कृष्णा नगर में रोड शो करेंगे. बता दें कि महरौली के रोड शो में केजरीवाल के साथ भगवंत मान समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता भी शामिल हुए.

केजरीवाल ने कहा कि मैं जेल से सीधा आप लोगों के बीच आया हूं. आपके बीच आकर अच्छा लग रहा है. मैंने दिल्लीवालों को बहुत मिस किया. उन्होंने कहा कि करोड़ो लोगों ने दुआएं भेजीं. उन्हीं के आशीर्वाद का नतीजा है कि कल एक चमत्कार हुआ और आज मैं आप लोगों के बीच आ गया. उन्होंने कहा कि जेल में मेरी पत्नी, भगवंत मान और सौरभ भारद्वाज मिलने आते थे, तो मैं पूछता था कि मेरे दिल्लीवालों की तबीयत कैसी है, इन्हें तकलीफ़ तो नहीं हो रही, बिजली मुफ़्त मिल रही है. केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने मुझे गिरफ्तार किया तो मैं यही सोच रहा था कि मेरा क़सूर क्या है.


सीएम केजरीवाल ने रोड शो में कहा कि शायद मेरा यही क़सूर है कि दिल्लीवालों के लिए मैंने अच्छे स्कूल बनवाए, सरकारी अस्पताल में सुविधाएं बेहतर कीं. आप लोगों के लिए फ्री इलाज और दवाइयों का इंतज़ाम किया, लेकिन जब मैं तिहाड़ गया तो उन्होंने मेरा इन्सुलिन 15 दिन के लिए बंद कर दिया. जब मैं बाहर था तो रोज 52 यूनिट इंसुलिन लेता था, वहां इन्होंने मेरा इंसुलिन भी बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया ने स्कूलों की काया पलट दी, उस व्यक्ति को जेल में डाल दिया.

रोड शो से पहले केजरीवाल ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि बीजेपी, आम आदमी पार्टी को कुचलना चाहती है. 75 साल में इस तरह किसी भी पार्टी के नेताओं को प्रताड़ित नहीं किया गया, जितना AAP को किया गया. पीएम मोदी कहते हैं कि हम भ्रष्टाचार से लड़ रहा हूं, उन्होंने अपनी पार्टी में भ्रष्टाचारियों को शामिल कर लिया है. किसी को डिप्टी सीएन बना देते हैं औऱ मंत्री बना देते हैं. उन्होंने कहा कि अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना है तो हमसे सीखें. पंजाब के अंदर हमारे मंत्री ने पैसे मांगे, किसी को नहीं पता था. लेकिन हमने उसके खिलाफ एक्शन लिया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर उन्होंने मैसेज दिया कि अगर मैं केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकता हूं तो किसी को भी अरेस्ट कर सकता हूं.

बता दें कि केजरीवाल ने आज सुबह कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में परिवार के साथ पूजा अर्चना की. इसके बाद वह नजदीकी शनि मंदिर और नवग्रह मंदिर पहुंचे. केजरीवाल ने कहा कि वह आज हनुमानजी की कृपा से ही जनता के बीच हैं. किसी ने सोचा भी नहीं था कि चुनाव के बीच उन्हें जमानत मिल जाएगी. ये सब बजरंग बली की कृपा से ही संभव हुआ है.

केजरीवाल की तिहाड़ जेल से जमानत के साथ ही आम आदमी पार्टी अपनी चुनावी रणनीति में बदलाव कर सकती है. पार्टी ने केजरीवाल की तारीफ करते हुए ‘बंदे में है दम’ शीर्षक से एक गीत भी जारी किया है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी केजरीवाल को चेहरा बनाकर अपने ‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान पर कायम रहेगी. अरविंद केजरीवाल के व्यापारियों, महिलाओं, गांवों से संबंधित टाउन हॉल में भाग लेने की संभावना है, जिसकी योजना पहले पार्टी ने बनाई थी. अभियान में अभी भी दिल्ली और पंजाब में सलाखों के पीछे केजरीवाल की तस्वीर का इस्तेमाल किया जा रहा है. आगे की रणनीति बाद में सीएम के साथ बनाई जाएगी.

Share:

11 मई की 10 बड़ी खबरें

Sat May 11 , 2024
1. चंद मिनटों में सुनवाई, SC ने ऐसे लगाई केजरीवाल की जमानत पर मुहर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)में केजरीवाल(Kejrival) की अंतरिम जमानत(Interim bail) पर भोजनावकाश के बाद 2 बजे जस्टिस संजीव खन्ना(Justice Sanjeev Khanna) और दीपांकर दत्ता (Dipankar Dutta)की पीठ के समक्ष सुनवाई शुरू हुई। महज कुछ मिनट की सुनवाई के बाद जस्टिस खन्ना ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved