img-fluid

ये लोग सोच समझ कर लगवाएंं Coronavirus Vaccine

January 13, 2021

नई दिल्‍ली। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों में अब कमी आने लगी है. वहीं दूसरी तरफ कई देशों में लोगों को वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) देने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. फाइजर-बायोएनटेक, मॉडर्ना, ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका जैसी वैक्सीन अपने ट्रायल में सफल साबित हो चुकी हैं और इनके बहुत कम साइड इफेक्ट्स पाए गए हैं. वहीं भारत में भी कोवीशील्ड (Covishield)और कोवैक्सीन (Covaxin) के ट्रायल में अच्छे नतीजे आने के बाद इनके इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी जा चुकी है.

वैसे तो कोराना वायरस की सारी वैक्सीन बड़ी आबादी के लिए पूरी तरह सुरक्षित है लेकिन फिर कुछ लोगों को बहुत सोच समझ कर वैक्सीन लेने की सलाह दी जा रही है. आइए जानते हैं किन समूह के लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लेने से पहले डॉक्टर से विचार-विमर्श करना जरूरी है। 

एलर्जी की समस्या वाले लोग
अमेरिका के सीडीसी (Centers for Disease Control and Prevention) के अनुसार, फाइजर और मॉडर्ना की वैक्सीन से कई लोगों में गंभीर एलर्जी पाई गई है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैक्सीन लगवाने के बाद छोटी-मोटी दिक्कत आम बात है लेकिन एनाफिलेक्सिस जैसी एलर्जी घातक हो सकती है. CDC की सलाह है कि वैक्सीन में इस्तेमाल किसी भी इनग्रेडिएंट से अगर किसी को एलर्जी है तो उसे ये वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए.


अगर किसी को कोई भी इंजेक्शन लगाने के बाद गंभीर एलर्जी की समस्या होती है तो उसे भी कोरोना की वैक्सीन लेने से पहले अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए. अगर किसी व्यक्ति को COVID-19 वैक्सीन के पहले शॉट पर गंभीर एलर्जी की होती है, तो CDC उन्हें वैक्सीन की दूसरी शॉट नहीं लेने की सलाह देता है. जिन लोगों को एलर्जी की पहले से कोई शिकायत नहीं है उन्हें वैक्सीन देने के 15 मिनट बाद तक जबकि एलर्जी की शिकायत वालों को 30 मिनट तक निगरानी में रखा जाएगा.

प्रेग्नेंट और ब्रेस्ट फीडिंग कराने वाली महिलाएं
प्रेग्नेंट और ब्रेस्ट फीडिंग कराने वाली महिलाएं- गर्भवती या ब्रेस्ट फीड कराने वाली महिलाओं को कोरोना की वैक्सीन लगवाने से पहले अपने डॉक्टर से विचार-विमर्श करना चाहिए. गर्भवती महिलाओं में COVID-19 वैक्सीन की सुरक्षा पर कोई डेटा नहीं है क्योंकि उन्हें क्लिनिकल ट्रायल से बाहर रखा गया था. ऐसे में इन लोगों में वैक्सीन एक चिंता की बात हो सकती है.

हालांकि, अमेरिका के कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि प्रेग्नेंट महिलाओं में कोरोना की वजह से ज्यादा बीमार होने का खतरा होता है. भले ही प्रेग्नेंट महिलाओं पर वैक्सीन का डेटा उपलब्ध नहीं है लेकिन ये कोरोना से सुरक्षा देती है और कोरोना की वजह से प्रेग्नेंसी पर पड़ने वाले गंभीर दुष्प्रभावों से बचा सकती है. इसलिए डॉक्टर से परामर्श के बाद प्रेग्नेंट महिलाएं भी वैक्सीन लगवा सकती हैं. वहीं CDC का कहना है कि ब्रेस्ट फीड करने वाले बच्चों में वैक्सीन का फिलहाल कोई प्रभाव नहीं पाया गया है.

कोरोना पॉजिटिव लोग
क्लिनिकल ट्रायल में सारी वैक्सीन उन लोगों पर सुरक्षित पाई गई हैं जो पहले COVID-19 से संक्रमित रह चुके हैं. CDC का कहना है कि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति को वैक्सीन तब तक नहीं देनी चाहिए जब तक कि वो आइसोलेशन और इस महामारी से पूरी तरह बाहर ना आ जाए. वहीं एंटीबॉडी थेरेपी लेने वालों को 3 महीने के बाद वैक्सीन लगवानी चाहिए.

मेडिकल कंडीशन वाले लोग
मेडिकल कंडीशन वाले लोग- क्लिनिकल ट्रायल के अनुसार, वैक्सीन मेडिकल कंडीशन वाले लोगों पर ही वैसा ही असर करती है जितना कि स्वस्थ लोगों पर. कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में संक्रामक रोगों के प्रमुख डॉक्टर डीन ब्लमबर्ग ने हेल्थलाइन को बताया, ‘हमारे पास इम्यूनो कॉम्प्रोमाइज्ड या एचआईवी मरीजों का डेटा नहीं है लेकिन हम जानते हैं कि इन लोगों में कोरोना का खतरा गंभीर हो सकता है. इसलिए ये लोग भी वैक्सीन लगवा सकते हैं. हालांकि ये उनका व्यक्तिगत निर्णय है और इसे लेने से पहले उन्हें अपने डॉक्टर से बात करनी चाहिए.’

छोटे बच्चे
छोटे बच्चे- मॉडर्ना वैक्सीन 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए है. वहीं फाइजर वैक्सीन 16 उम्र और उससे ज्यादा के लोगों के लिए अधिकृत की गई है. वहीं, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन 12 साल या उससे ऊपर के आयु वर्ग को दी जा सकती है. जबकि कोविशील्ड का इस्तेमाल 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों में किया जा सकता है. इस समय, बच्चों में COVID-19 वैक्सीन की स्टडी नहीं की गई है इसलिए उन्हें वैक्सीन देने के लिए ऑथराइज्ड नहीं किया गया है.

इन लोगों को पहले दी जाएगी वैक्सीन
इन लोगों को पहले दी जाएगी वैक्सीन- भारत में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू होने वाला है. इस वैक्सीनेशन ड्राइव में सबसे पहले डॉक्टरों, हेल्थकेयर वर्कर्स, सफाई कर्मचारियों सहित सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके बाद 50 साल से अधिक उम्र वाले और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को वैक्सीन देने का काम किया जाएगा.

Share:

सत्य साईं बाबा का रोल निभाएंगे ये, वायरल हुआ फर्स्ट लुक

Wed Jan 13 , 2021
मुंबई। पिछले लगभग 60 वर्षों से भारत के कुछ अत्याधिक प्रभावशाली अध्यात्मिक गुरुओं में से एक रहे है सत्य साईं बाबा। उनका जन्म आन्ध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी गांव में 23 नवम्बर 1926 को हुआ था, और बचपन मे नाम सत्यनारायण राजू था। 24 अप्रैल 2011 को एक लंबी बीमारी के बाद बाबा ने चिरसमाधि ले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved