• img-fluid

    इन लोगों में कोरोना होने का खतरा सबसे ज्यादा, कहीं आप भी तो इस सूची में शामिल नहीं

  • April 19, 2021

    नई दिल्ली। देश में कोरोना (Coronavirus) महामारी तेजी से फैलती जा रही है। शायद ही कोई ऐसा शहर-कस्बा बचा हो, जहां ये महामारी न पहुंची हुई हो। ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए केंद्र सरकार ने एक सूची जारी की है। इस सूची में बताया गया है कि किन लोगों को इस बीमारी के होने के चांस ज्यादा हैं और इससे कैसे बचा जाए।

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया ट्वीट
    केंद्र सरकार के IndiaFightsCorona ट्विटर अकाउंट पर इस सूची को जारी किया गया है। सरकार का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य लोगों में कोरोना (Coronavirus) महामारी के बारे में जागरूक करना है। इस ट्वीट में बताया गया है कि स्मोकिंग, हृदय रोग और सांस से संबंधित बीमारी वाले लोगों को कोरोना वायरस का खतरा अधिक हो सकता है।

    कहीं आप भी तो इस लिस्ट में नहीं

    1. केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक जिन लोगों की उम्र 60 साल या उससे ज्यादा है। उन्हें कोरोना संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है। ऐसे में उन्हें सजग रहने की ज्यादा जरूरत है।
    2. मंत्रालय के मुताबिक, जो लोग बीड़ी, सिगरेट, हुक्का, गुटखा या अन्य किसी भी तरह का नशा करते हैं। उन्हें भी कोरोना से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है।
    3. जिन्हें ह्रदय रोग, कैंसर, डायबिटीज और दमे जैसी गैर-संक्रामक बीमारियां हैं। उन्हें भी कोरोना होने के चांस ज्यादा हैं। इन बीमारियों की वजह से उनके संक्रमित होने का खतरा 3-4 गुणा ज्यादा बढ़ जाता है।
    4. अगर आप डायबिटीक मरीज हैं और आपका शुगर लेवल ज्यादा है तो आपके कोरोना संक्रमित होने की आशंका दूसरे व्यक्ति की तुलना में तीन गुणा ज्यादा होगी।

    Share:

    Damoh में चुनाव खत्म, आज से Corona Curfew शुरू

    Mon Apr 19 , 2021
    भोपाल। दमोह (Damoh) में विधानसभा (Vidhan Sabha) उपचुनाव की वोटिंग (Voting) होते ही कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) लगा दिया है। नेताओं की रैलियों और रोड शो (Road Show) में कोरोना (Corona) नहीं दिखा। अब जनता को संक्रमण (Infection) से बचाने के लिए कर्फ्यू (Curfew) लगा दिया गया है। कलेक्टर तरुण राठी (Tarun Rathi) ने रविवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved