img-fluid

Cancer: इन लोगों को कैंसर का सबसे ज्यादा खतरा, लक्षण न दिखें तो भी रखें इन बातों का ख्याल

August 06, 2021

नई दिल्ली: हमारे देश में मुंह के कैंसर के सबसे ज्यादा मरीज हैं. लेकिन अगर आपको ये लगता है कि सिर्फ तंबाकू खाने वालों को मुंह का कैंसर होता है, तो ऐसा नहीं है. मुंह का कैंसर यानी ओरल कैंसर(Oral Cancer) किसी को भी हो सकता है और इसकी सबसे बड़ी वजह है, इम्यून सिस्टम का कमजोर होना.

ये लक्षण दिखें तो सावधान हो जाएं

  • मुंह का कैंसर होने पर शुरुआत में मुंह में गाल के अंदर की तरफ छाले होने, मुंह में घाव, लंबे समय तक होठों का फटना और घाव का आसानी से न भर पाना जैसे सामान्य लक्षण दिखते हैं.
  • कैंसर की शुरुआत मुंह के अंदर सफेद छाले या छोटे से घाव से होती है. लंबे समय तक अगर मुंह के भीतर सफेद धब्बा, घाव, छाला रहता है, तो आगे चलकर यह मुंह का कैंसर बन जाता है.
  • मुंह से दुर्गंध, आवाज बदलना, आवाज बैठ जाना, कुछ निगलने में तकलीफ, लार का अधिक या ब्लड के साथ आना, ये भी मुंह के कैंसर के लक्षण हैं. इसमें घाव, सूजन, खून निकलने, जलन, मुंह में दर्द जैसे लक्षण दिखते हैं.खते हैं.

इन लोगों को ज्यादा खतरा

  • धूम्रपान या नशा करने वाले को कैंसर होने का खतरा ज्यादा रहता है. मुंह का कैंसर मुंह के भीतर जीभ, मसूड़े, होंठ कहीं भी हो सकता है.
  • आमतौर पर मुंह का कैंसर कमजोर इम्यूनिटी के कारण होता है. इसके अलावा मुंह की ठीक से सफाई न करने से भी लंबे समय में मुंह के रोग के कारण भी कैंसर हो सकता है.
  • सबसे ज्यादा खतरा उन लोगों को होता है, जो तंबाकू या उससे जुड़ी चीजें खाते हैं. बीड़ी, सिगरेट, शराब जैसी चीजों के सेवन से मुंह के कैंसर का खतरा रहता है.

Share:

MS Dhoni नहीं देते मौका तो भारत को नहीं मिलते ये 5 मैच विनर्स, आज बन गए क्रिकेट के दिग्गज

Fri Aug 6 , 2021
नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम की कप्तानी साल 2008 में संभाली थी. जब धोनी ने टीम की कप्तानी संभाली तो उनके पास कई चुनौतियां थी. जैसे की युवाओं को मौका देना और भविष्य के लिए टीम का निर्माण करना. धोनी ने उन सभी चुनौतियों का सामना करते हुए भारतीय टीम को कई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved