img-fluid

इन लोगों को ज्‍यादा रहता है डेंगू बुखार का खतरा, जानें लक्षण व बचाव

July 16, 2022

नई दिल्ली । मानसून का यह मौसम कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी (health related) चुनौतियां लेकर आता है। इसमें बैक्टीरियल और वायरल संक्रमण(viral infection) के साथ मच्छर जनित कई तरह की बीमारियों का भी खतरा रहता है। डेंगू ऐसी ही एक गंभीर बीमारी (serious illness) है जिसके कारण हर साल अस्पतालों में भारी भीड़ देखने को मिलती है। डेंगू की गंभीर स्थिति जानलेवा भी हो सकती है, यही कारण है कि स्वास्थ्य विशेषज्ञ(health specialist) सभी लोगों को इस बीमारी से बचाव के उपाय करते रहने की सलाह देते हैं। डेंगू किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है, बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इस बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। इसमें बुखार आने और प्लेटलेट्स के लगातार गिरने जैसी दिक्कतें होती हैं। कई बार ये गंभीर लक्षण (severe symptoms) जानलेवा तक हो सकते हैं।

डेंगू वायरस (dengue virus) मुख्यरूप से एडीज एजिप्टी प्रजाति के मादा मच्छरों के काटने से फैलता है। डेंगू के लक्षण आमतौर पर 2-7 दिनों तक रहते हैं, ज्यादातर लोग करीब एक हफ्ते बाद ठीक हो जाएंगे। हालांकि जिन लोगों में बुखार के कारण प्लेटलेट्स गिरने की दिक्कत होती है उन्हें विशेष इलाज की आवश्यकता होती है। आइए जानते हैं कि किन लोगों में डेंगू का खतरा अधिक होता है और इससे बचाव के लिए क्या उपाय किए जाने चाहिए?



डेंगू के लक्षणों की समय पर पहचान करें?
डेंगू के लक्षणों पर समय पर ध्यान देकर बीमारी को गंभीर रूप लेने से रोका जा सकता है। डेंगू के लक्षण शुरुआत में फ्लू के जैसे हो सकते हैं, ऐसे में इनमें अंतर करना आवश्यक हो जाता है। संक्रमित मच्छर के काटने के चार से 10 दिन में इसके लक्षण शुरू हो सकते हैं। इसमें तेज बुखार की समस्या सबसे अधिक देखी जाती है। बुखार 104 फारेनहाइट के करीब हो सकता है। बुखार के साथ सिरदर्द, मांसपेशियों, हड्डी या जोड़ों का दर्द, जी मिचलाना, उल्टी, आंखों के पीछे दर्द और त्वचा पर लालिमा की समस्या भी हो सकती है।

किन्हें डेंगू का खतरा अधिक
स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं, कुछ स्थितियों में आपमें अन्य लोगों की तुलना में डेंगू होने का जोखिम अधिक हो सकता है। जैसे आप यदि डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे हैं या फिर हाल ही में उन स्थानों की यात्रा की है जहां पर डेंगू का संक्रमण रहा है तो इस स्थितियों में खतरा हो सकता है।

इसके अलावा यदि आपको पहले भी डेंगू बुखार हो चुका है तो भी संक्रमण का जोखिम आपमें अधिक हो सकता है। डेंगू से पहले संक्रमित रह चुके हैं तो आपमें अगले संक्रमण में गंभीर लक्षणों का खतरा बढ़ जाता है।

कमजोर इम्युनिटी वालों में खतरा
अध्ययनों से पता चलता है कि जिन लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर होती है उनमें अन्य लोगों की तुलना में डेंगू के लक्षणों के गंभीर रूप लेने का खतरा अधिक हो सकता है। ऐसे लोगों में प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगते हैं और इनको रिकवर होने में अन्य लोगों की तुलना में अधिक समय लग सकता है। कमजोर इम्युनिटी वालों को डेंगू से बचाव को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता होती है।

डेंगू से बचाव के लिए क्या करें?
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक डेंगू से बचाव के लिए मच्छरों से सुरक्षित रहने के उपाय करना बहुत आवश्यक है। इसके लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनकर रखने चाहिए। घर के आस-पास मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए कीटनाशकों का छिड़काव करें, खाली बर्तनों में पानी जमा न होने दें और रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। डेंगू के खतरे से बचे रहने कि लिए इम्युनिटी को मजबूत करने के उपाय करना भी जरूरी है।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए हैं हम इसकी जांच का दावा नहीं करते हैं। कोई इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share:

ऋषि सुनक के खिलाफ खड़े हुए बोरिस जॉनसन, बोले- किसी का भी समर्थन करें, लेकिन इनका नहीं

Sat Jul 16 , 2022
नई दिल्‍ली । भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री (Prime minister) पद की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं. इस बीच कार्यवाहक प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉनसन ने शुक्रवार को अपने सहयोगियों से यहां तक कह दिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved