img-fluid

Palmistry: गंभीर बीमारी होने का संकेत देते हैं हथेली के ये निशान, पहले ही हो जाएं सतर्क

February 16, 2022

नई दिल्‍ली: ज्‍योतिष शास्‍त्र की तरह हस्‍तरेखा शास्‍त्र भी भविष्‍य से जुड़ी सारी अहम घटनाओं के बारे में बता देता है. इसके लिए हाथ की रेखाओं, निशानों, आकृतियों का अध्‍ययन किया जाता है. इनसे पता चल जाता है कि कब व्‍यक्ति का भाग्‍योदय होगा, उसे आर्थिक नुकसान होगा या फायदा होगा. उसे भविष्‍य में किसी दुर्घटना या बीमारी का सामना करना पड़ेगा या वह लंबी और सेहतमंद जिंदगी जिएगा. आज हम हस्तरेखा शास्‍त्र के जरिए कुछ ऐसी ही अहम जानकारियां पाने के तरीके के बारे में जानते हैं.


बहुत खतरनाक हैं ये संकेत

  • यदि हथेली के शनि पर्वत पर गोल निशान हो तो यह स्थिति अच्‍छी नहीं मानी जाती है. यह जातक नौकरी में परेशानी लाता है. कई बार तो यह करियर पर बड़े संकट का कारण बन सकता है. ऐसे में बेहतर है पहले से ग्रह शांति के उपाय कर लें.
  • यदि हाथ में जीवन रेखा और स्वास्थ्य रेखा एक साथ मिल जाएं तो यह बहुत अशुभ होता है. ऐसे जातकों को किसी गंभीर बीमारी होने का खतरा रहता है. उन्‍हें अपनी सेहत संबंधी छोटी समस्‍याओं का भी ध्‍यान रखना चाहिए.
  • इसी तरह हथेली के मध्य में क्रॉस का चिन्ह होना कर्ज लेने की नौबत ला सकता है.
  • विवाह रेखा पर द्वीप का चिन्ह होना शादी और लव लाइफ में मुश्किलें लाता है.

Share:

Petrol-Diesel Price: महंगाई के बीच इस जगह पेट्रोल 12 और डीजल 10 रुपये हुआ महंगा

Wed Feb 16 , 2022
नई द‍िल्‍ली: पड़ोसी मुल्‍क पाक‍िस्‍तान में महंगाई द‍िन पर द‍िन नए र‍िकॉर्ड बना रही है. कर्ज के बोझ तले दबी पाक‍िस्‍तान (Pakistan) की जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है. पाक सरकार ने अब पेट्रोल‍ियम प्रोडक्‍ट (Petroleum Products) के रेट 10 से 12 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिए हैं. हाई स्पीड डीजल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved