- उपचुनाव में बार-बार फिसली जुबान, कांग्रेस के लिए मांगे वोट
भोपाल। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नेता अभी तक खुद को पूरी तरह से भगवा रंग में नहीं रंग पाए हैं, यही वजह है कि उपचुनाव के दौरान नेताओं की बार-बार जुबान फिसली और वे कांग्रेस के लिए वोट मांगते सुनाई दिए। दरअसल चुनाव में नेताओं के इशारे, शब्द और भाषणों का जनता अलग ही अंदाज निकालती है। यही वजह है कि डबरा में भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी की सभा में भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य ने कांग्रेस का बटन दबाने का ऐलान कर दिया। जिस पर सिंधिया ने अलग से वीडियो जारी कर गलती मानी और और सफाई दी। यही हश्र सिंधिया के सिपहसालार गोविंद राजपूत और तुलसीराम सिलावट के साथ हुआ। डबरा में बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी के समर्थन में आयोजित एक सभा में सिंधिया भाषण दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर उन पर विश्वास है तो हाथ उठाकर विश्वास दिलाओ। हमारी डबरा की जानदार और शानदार जनता हमें विश्वास दिलाओ कि 3 तारीख को की इमरती देवी को जीत दिलाएंगे। उनके मुंह से निकल गया- मुट्ठी बांधकर विश्वास दिलाओ कि 3 तारीख को हाथ के पंजे वाला बटन दबेगा। हालांकि बाद में उन्होंने भूल सुधार करते हुए कहा कांग्रेस के बटन का बोरिया बिस्तर रवाना करेंगे। सिंधिया का कांग्रेसके लिए वोट मांगते हुए वीडियो इतना वायरल हो गया कि सिंधिया को अलग से वीडियो जारी कर सफाई देनी पड़ी है।
- जसवंत बोले यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ
जसवंत सिंह शिवपुरी के करैरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी हैं। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए विकास के लिए, प्रदेश के किसान के लिए और प्रदेश के नौजवानों के लिए और कीर्तिमान स्थापित करने के लिए मध्यप्रदेश के ‘यशस्वी’ सम्माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ। सॉरी-सॉरी शिवराज सिंह के लिए वोट करना है। - हरिवल्लभ शुक्ला बोले- नाथ झूठ बोल रहे
ऐसा ही कुछ मामला शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र में सामने आया है, जहां कांग्रेस के उम्मीदवार हरिवल्लभ शुक्ला ने कर्जमाफी पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए झूठ बोलने की बात कह डाली। जिलाध्यक्ष के टोके जाने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी हरिवल्लभ शुक्ला ने अपना सुर बदला और कहा कि सिंधिया और शिवराज झूठ बोल रहे। दरअसल, हरिवल्लभ शुक्ला पहले भाजपा, सपा निर्दलीय एवं अन्य दलों से चुनाव लड़ चुके हैं। - नारायण पटेल ने कहा- केवल पंजा दिखना चाहिए
खंडवा की मंधाता सीट से भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल ने हाथ का पंजा दिखाते हुए कहा- जैसे ही आप मतदान करने जाएं, तो उसमें सीधे पंजा ही दिखना चाहिए। कांग्रेस को ही वोट डालना है। इतना सुनना था कि सभा में ठहाके लगने लगे। उन्हें गलती का अहसास हुआ तो माफी मांगी। - तुलसी सिलावट ने शिवराज को कलंक कहा
तुलसी सिलावट की 10 जुलाई को तब जुबान फिसल गई, जब उनसे गैंगस्टर विकास दुबे के मामले में सवाल किया गया। तुलसी सिलावट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शिवराज सिंह चौहान का कलंक बताया। - राजपूत ने कहा था- मुंह में राम बगल में छुरी
सागर जिले के सुरखी विधानसभा भाजपा के प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने 14 सितंबर को कहा था कि ‘भाजपा को नकली राम नाम, भगवा झंडे को धारण करना पड़ रहा है। लेकिन, जनता जानती है कि मुंह में राम बगल में छुरी, भाजपा का हमेशा यही काम रहा है।Ó राजपूत कांग्रेस छोड़कर पूर्व कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हुए थे।