img-fluid

इन संभावित फीचर के साथ जल्‍द ही लांच हो सकतें है ये NOKIYA स्‍मार्टफोन्‍स

November 17, 2020

आज के इस टेेैैैैैैैैक्‍नोलॉजी के जमाने में स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनिया स्‍मार्टफोन्‍स में नयी नयी टेक्‍नालॉजी के साथ नये स्‍मार्टफोन लांच कर रही है । ठीक इसी प्रकार नोकिया कंपनी स्‍मार्टफोन नोकिया 9.3 प्योरव्यू, नोकिया 7.3 और नोकिया 6.3 के बारे में लंबे समय से खबरें आ रही हैं। जिसके अनुसार ये स्मार्टफोन जल्द ही बाजार में लॉन्च किया जा सकता है और हर बार किसी कारण से लॉन्च की तारीख को स्थगित किया जा रहा है। लेकिन इस बार की रिपोर्ट से पता चला है कि ये तीनों स्मार्टफोन आधिकारिक तौर पर अगले महीने यानी दिसंबर में लॉन्च किए जाएंगे। इनमें नोकिया 9.3 प्योरव्यू कंपनी का हाई एंड वैरिएंट होगा और इसमें 120Hz का डिस्प्ले होगा।

नोकिया पावर यूजर की रिपोर्ट के अनुसार, HMD ग्लोबल इस साल दिसंबर में एक इवेंट आयोजित करने जा रही है। इस इवेंट में, कंपनी अपने सबसे प्रतीक्षित स्मार्टफोन नोकिया 9.3 प्योरव्यू, नोकिया 7.3 और नोकिया 6.3 का अनावरण कर सकती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इवेंट में कंपनी आधिकारिक तौर पर Nokia 7.3 5G पेश करेगी। लेकिन इस इवेंट में Nokia 9.3 PureView और Nokia 6.3 लॉन्च किए जाएंगे या नहीं इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, Nokia 9.3 प्योरव्यू को स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा। विशेष सुविधा के रूप में, 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 108MP प्राइमरी कैमरा उपलब्ध होगा। फोन में 6.29-इंच का QHD + 2K डिस्प्ले के साथ POLED डिस्प्ले होगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी, जो कि क्यूई वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

Nokia 7.3 5G के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल HD + डिस्प्ले हो सकता है जिसमें पंच होल कटआउट होगा। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 5G चिपसेट पर पेश किया जाएगा और इसमें 6GB रैम की सुविधा होगी। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर होगा। जबकि एक गहरा सेंसर और एक मैक्रो सेंसर उपलब्ध होगा। वहीं, फोन में 24MP या 32MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध हो सकता है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,000mAh की बैटरी होगी।

नोकिया 6.3 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध होगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 670/675 प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा। नोकिया 5.3 की तरह ही फोन में टियर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया जाएगा। इसमें 16MP का सेल्फी सेंसर और 4,000mAh की बैटरी हो सकती है। इसके अलावा फोन में 3GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी जाएगी।

Share:

मोदी सरकार फिर आसान करेगी FDI नियम

Tue Nov 17 , 2020
नई दिल्ली। भारत सरकार आने वाले दिनों में पड़ोसी देशों से 26 फीसदी तक के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश यानी एफडीआई को ऑटोमेटिक रूट के जरिए मंजूरी दे सकती है, जिनमें चीन और हॉन्गकॉन्ग भी शामिल होंगे। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक एफडीआई के नियमों को आसान बनाने की दिशा में सरकार तमाम विकल्पों को ध्यान में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved