img-fluid

Youtube में जल्‍द ही आ सकता हैं ये नया खास फीचर्स

December 01, 2020

दोस्‍तों आप Youtube के बारें में तो जानतें ही होंगें यह एक वीडियों प्‍लेटफार्म है जिसमें हमारें मनोरंजन से लेकर शिक्षा तक की जानकारी वीडियों के माध्‍यम से ले सकतें हैं । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Youtube में युजर्स को कई फीचर्स दियें गये हैं , जो व्यूअर्स और क्रिएटर्स के बहुत काम आए हैं। इसके अलावा अब टेक कंपनी google अपने इस वीडियों प्‍लेटफार्म यूटूयब में एक और नया फीचर्स चैप्टर जल्‍द दे सकती हैं । इस फीचर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग Algorithms तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिससे चैप्टर वीडियो में खुद-ब-खुद जुड़ जाएंगे। वर्तमान में क्रिएटर्स को वीडियो अपलोड करने के दौरान मैन्यूअली चैप्टर जोड़ने पड़ते हैं।

Google ने पुष्टि की है कि नए चैप्टर फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। यह फीचर मशीन लर्निंग तकनीक के जरिए टेक्स्ट की पहचान करके अपने-आप वीडियो चैप्टर जनरेट करेगा।
इससे वीडियो क्रिएटर्स का काम आसान हो जाएगा और साथ ही व्यूअर्स को नेविगेट करने में मदद मिलेगी।

Chapters फीचर की लॉन्चिंग

बात करें इस चैप्‍टर फीचर की तो यह यूट्यूब का चैप्टर फीचर इस समय टेस्टिंग जोन में है । इस फीचर को जल्‍द ही लांच किया जा सकता हैं हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इस फीचर को लांच करनें की सुचना नही दी है ।

YouTube Shorts

आपको बता दें कि YouTube ने सितंबर में TikTok की तरह शार्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म Shorts भारत में लॉन्च किया था। Youtube के शार्ट प्लेटफॉर्म पर Tiktok की तरह ही छोटे-छोटे वीडियो बनाए जा सकेंगे। साथ ही इनकी एडिटिंग करके Youtube के लाइसेंस वाले गानों को जोड़ा जा सकेगा। टिक टॉक भारत में काफी लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो ऐप था। भारत टिक टॉक ऐप इस्तेमाल करने वाले टॉप देशों में शामिल था। इस वीडियो ऐप के भारत में करीब 20 करोड़ यूजर्स थे।

वही Youtube के भारत में एक्टिव यूजर्स की संख्या 30.8 करोड़ है। यह संख्या Tiktok के मुकाबले कहीं ज्यादा है। लेकिन इसके लिए YouTube को अपने सारे यूजर्स को YouTube Shorts पर लाना होगा, जो कि आसान काम नही होने वाला है। बता दें कि इससे पहले Facebook की तरफ से Tiktok की टक्कर में Instagram का Reels फीचर लाया गया था।

Share:

किसान आंदोलन : नड्डा ने शाह, राजनाथ व तोमर संग की बैठक, 3 बजे किसानों से होगी बातचीत

Tue Dec 1 , 2020
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर किसान आंदोलन को लेकर चल रही बैठक खत्म हो गई। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बैठक से निकलने के बाद कहा कि सरकार किसानों से बातचीत के लिए तैयार है और आज तीन बजे विज्ञान भवन में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved