मुंबई। जनवरी में फिल्म हनुमान ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। हिंदी भाषा में इस फिल्म ने 57.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके बाद रिलीज हुई फाइटर ने टिकट खिड़की पर 200 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था। फरवरी में टिकट खिड़की पर फिल्मों की कमाई की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई। हालांकि, मार्च में सिनेमाघरों में लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने में शैतान ने कामयाबी हासिल की, लेकिन अप्रैल महीने में बड़े मियां छोटे मियां और मैदान टिकट खिड़की पर ढेर हो गई। उसी समय से बॉक्स ऑफिस पर रौनक कहीं खो सी गई है। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि जून के महीने में एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस की रौनक वापस आ सकती है।
मुंज्या- मुंज्या हिंदी भाषा में रिलीज होने जा रही एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स के अंतर्गत किया गया है। इसमें शरवरी वाघ, अभय वर्मा, मोना सिंह और सत्यराज अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। हाल ही में इसका ट्रेलर जारी किया गया था, जो लोगों पर अपना जादू चलाने में कामयाब रहा है। माना जा रहा है कि 7 जून को रिलीज होने जा रही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है।
चंदू चैंपियन- फिल्म चंदू चैंपियन का इंतजार कार्तिक आर्यन के फैंस को लंबे समय से है। इस फिल्म के लिए उन्होंने जमकर मेहनत की है, जो कि फिल्म के ट्रेलर में भी साफ नजर आता है। कबीर खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छी कमाई करने का पूरा दम रखती है।
कल्कि 2898 एडी- कल्कि 2898 एडी इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। 27 जून को रिलीज होने जा रही है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है।