img-fluid

MP चुनाव में सिंधिया के साथ बीजेपी का दामन थामने वाले इन विधायकों को लगा बड़ा झटका

December 04, 2023

भोपाल: बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव (2023 assembly elections) में मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की 34 सीट (34 seats of Gwalior-Chambal region) में से आधे से अधिक सीट जीतने में सफल रही लेकिन 2020 में कांग्रेस से बगावत कर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) के साथ बीजेपी में शामिल हुए कई नेताओं को इस बार हार का स्वाद चखना पड़ा है. मार्च 2020 में 22 विधायकों के विद्रोह के कारण कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिर गई थी. वे बाद में सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे, जो उस समय सत्ता में वापस आ गई थी.

इस बार के चुनाव में बीजेपी ने सिंधिया के गढ़ माने जाने वाले ग्वालियर चंबल क्षेत्र की 34 सीट में से 18 सीट जीतीं, जबकि कांग्रेस को 16 से संतोष करना पड़ा. इस चुनाव के नतीजे रविवार (3 दिसंबर) को घोषित किए गए. सिंधिया ने उस क्षेत्र में 85 रैलियां और रोड शो किये. इस क्षेत्र पर कई शताब्दियों तक उनके परिवार का शासन था. रविवार को हारने वाले कांग्रेस से बीजेपी में आए नेताओं में डबरा से इमरती देवी, मुरैना से रघुराज सिंह कंसाना, अशोकनगर से जजपाल सिंह जग्गी, बदनावर से राजवर्धन सिंह प्रेम सिंह दत्तीगांव , पोहरी से प्रदेश मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा और बमोरी से महेंद्र सिसोदिया शामिल हैं.


वहीं, जीतने वालों में ग्वालियर से प्रद्युम्न सिंह तोमर, सुरखी से गोविंद सिंह राजपूत, सांची से डॉ. प्रभुराम चौधरी, सांवेर से तुलसीराम सिलावट के अलावा मुंगावली से बृजेंद्र सिंह यादव, हाटपिपलिया से मनोज चौधरी और भितरवार से मोहन सिंह राठौड़ शामिल हैं. वर्ष 2020 में पाला बदलने वाले सिंधिया के करीबी माने जाने वाले 19 लोगों में से बीजेपी ने इस बार छह को टिकट देने से इनकार कर दिया, जिनमें जसवंत जाटव, ओ पी एस भदौरिया, गिरिराज धनोतिया और मुन्नालाल गोयल शामिल हैं. शेष 13 के लिए यह मिश्रित परिणाम रहा क्योंकि उनमें से छह हार गए. कांग्रेस ने 2018 के चुनाव में 26 सीट जीती थीं, जबकि बीजेपी और बहुजन समाज पार्टी क्रमशः सात और एक सीट पर विजयी रही थीं. रविवार को घोषित परिणाम में, बीजेपी ने 230 सदस्यीय विधानसभा में 163 सीट जीतकर मध्य प्रदेश में सत्ता बरकरार रखी, जबकि कांग्रेस 66 सीट पर जीत पायी.

Share:

मुस्लिम लड़के से शादी की तो हिंदू लड़कियां...भाजपा नेत्री ने दिया विवादित बयान

Mon Dec 4 , 2023
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की नेत्री (Bharatiya Janata Party leader) मालविका अविनाश (Malvika Avinash) ने विवादित बयान (controversial statement) देकर चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने कहा है कि अगर कोई हिंदू लड़की किसी मुस्लिम लड़के (muslim boys) से शादी करेगी तो वे अपने अधिकार खो देगी। मालविका ने इस्लाम अपनाने की शर्त पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved