नई दिल्ली। वैसे तो बारिश के मौसम (rainy season) में कोई भी चीज सुरक्षित नहीं रहती है, क्योंकि ज्यादा पानी नुकसानदायक (harmful) होता है चाहे इंसान हो या फिर अन्य सामान। ऐसे में आज हम आपको बता बता रहे है जिसका आप ज्यादा ख्याल नहीं रख पाते। ऐसे में बारिश (Rainy) का मौसम खत्म होने के बाद उन्हें पता चलता है कि कितना नुकसान हुआ ह। अगर आपके पास भी एक कार है, चाहे वो सेडान हो हैचबैक हो या फिर कोई बड़ी एसयूवी हो, अगर आप बारिश के मौसम में इसका खास ध्यान नहीं रखते हैं तो इसको काफी डैमेज हो सकता है।
बहुत से लोग अपनी कार का ठीक से ख्याल नहीं रखते. यदि आप भी ऐसा ही करते हैं तो बारिश के मौसम में ये लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है। यह स्थिति बारिश का मौसम खत्म होने के बाद आपकी गाड़ी में दिक्कत (problem in car) पैदा कर सकती है। आपके पास चाहे जैसी भी गाड़ी हो, यदि आप बारिश के मौसम में गाड़ी का ख्याल नहीं रखते तो आपकी गाड़ी को बहुत नुकसान हो सकता है और कई बार यह नुकसान इतना अधिक हो सकता है कि इसके लिए आपको मोटी धनराशि खर्च करनी पड़ सकती है।
अगर आप अपनी कार को खुले में पार्क करते हैं, तो बारिश के मौसम में आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। दरअसल बारिश के मौसम में कई बार लगातार कई घंटों तक आपकी कार पानी के सम्पर्क में रहती है, ऐसे में इसके मेटल पार्ट्स में जंग लग सकता है, अगर पार्किंग के लिए कोई और स्पेस ना हो तो आप कार के लिए एक वाटरप्रूफ कवर जरूर ले आएं जो इसे बारिश के पानी के सम्पर्क में आने से बचाता है।
यदि आपकी कार में सनरूफ है ध्यान रहे कि इसमें कहीं कोई लीकेज न हो क्योंकि कई बार इसमें लीकेज की समस्या देखी जाती है। इसमें लीक होने से बारिश का पानी आपकी कार के अंदर चला जाता है और कई बार यह गाड़ी के इंटीरियर के कुछ ऐसे हिस्सों में पहुंच जाता है, जहां महंगे इलेक्ट्रोनिक इक्विपमेंट्स लगे होते हैं जो पानी के संपर्क में आने पर तुरंत खराब हो सकते हैं। ऐसे में आपको यह श्योर होना चाहिए कि बारिश के मौसम में आपकी कार के विंडो और सनरूफ पूरी तरह से बंद हों और इनमें जरा सा भी स्पेस न रहने पाए अन्यथा आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved