• img-fluid

    पुरुषों की ये गलतियां महिला पार्टनर को कर सकती हैं नाराज, समझिए दिल की बात

  • January 02, 2022

     डेस्क। सेक्शुअल रिलेशन (sexual relationship) के दौरान यदि आप खुद की संतुष्टि (Satisfaction) को ही अहम मानते हैं तो इससे आपकी पार्टनर (partner) नाराज हो सकती हैं। कई बार संबंध बनाने के दौरान पुरुषों (men) को तो संतुष्टि (Satisfaction) मिल जाती है लेकिन महिला पार्टनर को संतुष्टि (sexual pleasure) नहीं मिल पाती है। इससे महिला को खींझ (annoyed) पैदा हो सकती है।महिला (Woman) और पुरुष का शरीर अलग-अलग तरह से बना है। बेशक दोनों को जिंदा रहने के लिए एक ही तरह के पोषक तत्वों (nutrients) की जरूरत होती है लेकिन दोनों के सुख अलग-अलग तरह के होते हैं। और जब बात अंतरंग सुख (sexual pleasure) की हो तो यह बिल्कुल ही अलग होता है। इस स्थिति में महिला अपने पार्टनर (partner)से तब ही संतुष्ट (Satisfaction) हो सकती हैं जब वह उसके साथ पूरी तरह सहज हो। यौन संबंध बनाते समय अगर महिला अपने पार्टनर (partner) के साथ संतुष्ट है तो वह पुरुष के हर अंग को पहचानती हैं। जब दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह समझ लेते हैं तभी सेक्शुअल रिलेशनशिप (sexual relationship) का सुख अपने उच्चतम स्तर तक पहुंचता है। इसमें महिला और पुरुष दोनों को सेक्शुअल (sexual)प्लेजर मिलती है लेकिन अक्सर ऐसा देखा जाता है कि पुरुष अपनी महिला पार्टनर को सही से नहीं समझ नहीं पाते जिससे महिला का सेक्शुअल प्लेजर बर्बाद हो जाता है। इसमें महिला को बेहद खींझ होती है और रिश्तों की डोर दरकने लगती हैं। इसलिए यदि आप पुरुष हैं और आप भी ऐसी गलतियां करते हैं तो सतर्क हो जाए। यहां पर हम उन गलतियों के बारे में बता रहे हैं जो अक्सर आप करते हैं। यदि इन गलतियों को आप नहीं करेंगे तो आपका रिश्ता हमेशा के लिए कायम रहेगा और दोनों को सेक्शुअल प्लेजर (sexual pleasure) की अनुभूति होगी।

    • पुरुषों से अलग महिलाएं भावनात्मक जुड़ाव को ज्यादा अहम मानती हैं। जब तक पुरुष के साथ महिला का भावनात्मक जुड़ाव मजबूत न हो जाए तब तक उसे यौन सुख में संतुष्टि (Satisfaction) नहीं मिल सकती है। भावनात्मक संबंध तभी बेहतर हो सकता है जब दोनों एक-दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताए और एक-दूसरे को समझें। इसलिए यौन सुख के लिए अपनी महिला पार्टनर (female partner) के साथ आपका भावनात्मक जुड़ाव ज्यादा जरूरी है।
    • सिनेमा, उपन्यास और सबसे ज्यादा अश्लील फिल्में (porn movies) अक्सर महिलाओं को एक ऑब्जेक्ट की तरह पेश करती है।इससे महिलाओं में इस भावना को बल मिलता है कि उनका शरीर सही नहीं है। पुरुष भी पोर्नोग्राफी (pornography) में दिखाए गए ऑब्जेक्ट की छवि को अपनी पार्टनर में देखना चाहता है। ऐसे में महिलाओं का यौन सुख बर्बाद हो जाता है।इस स्थिति में पुरुष को चाहिए कि वह उन्हें उनके शरीर के प्रति सकारात्मक भावना को बढ़ावा दें।
    • ऑर्गेज्म तक पहुंचने के लिए महिला और पुरुष का शरीर अलग-अलग तरह से बना है. महिला को ऑर्गेज्म तक पहुंचने के लिए पुरुषों की तुलना में ज्यादा समय लगता है। इसलिए यहां भी भावनात्मक जुड़ाव ज्यादा जरूरी है। महिला उस पुरुष के साथ ज्यादा संतुष्ट होती है जिसके साथ ज्यादा भावनात्मक जुड़ाव हो। अक्सर पुरुष को लगता है कि महिला भी ऑर्गेज्म तक आ गई है. यह भावना महिला की यौन संतुष्टि को बर्बाद करती है। महिला खुद को ऑब्जेक्ट समझने लगती है और डिप्रेशन में चली जाती है. इसलिए पुरुषों को महिला की इस प्रक्रिया को समझना चाहिए।
    • जब भी असुरक्षित यौन संबंध बनता है महिला हमेशा इस डर में रहती हैं कि कहीं वह प्रेग्नेंट न हो जाए। इसके अलावा सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के कारण भी वह डरती रहती हैं। ये भावनाएं महिला के यौन सुख को हासिल नहीं करने देती है। इसलिए यदि आप पुरुष हैं तो महिला की संतुष्टि के लिए कंडोम का जरूर इस्तेमाल करें।

     

    Share:

    नया वर्ष, नए संकल्प

    Mon Jan 3 , 2022
    – योगेश कुमार गोयल प्रतिवर्ष हम नए वर्ष पर कुछ नए संकल्प लेते हैं, कुछ बुराईयों का त्याग करने का प्रण करते हैं, कुछ नई योजनाएं बनाते हैं और जब नया साल दस्तक देता है तो इन सब सभी बातों को स्मरण करना भी नहीं भूलते। चंद दिनों तक हमारी कोशिशें भी जारी रहती हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved