• img-fluid

    मोदी कैबिनेट से इन मंत्रियों की हो सकती है विदाई, चिराग पासवान को मिल सकता है मौका

    July 09, 2023

    नई दिल्ली: चिराग पासवान (chirag paswan) ने 2020 के विधानसभा चुनावों (assembly elections) के दौरान कई बार कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के हनुमान हैं. अब वह मोदी कैबिनेट (Modi cabinet) में भी शामिल हो सकते हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि 12 जुलाई को होने वाले कैबिनेट विस्तार में उन्हें भी जगह मिल सकती है, वहीं उनके चाचा पशुपति पासवान (Pashupati Paswan) की कैबिनेट से विदाई हो सकती है. ये खबरें, सिर्फ अटकलें हैं, इनके बारे में कोई पुष्ट खबर सामने नहीं आई है. चिराग पासवान के मोदी कैबिनेट में शामिल होने की संभावना वाली खबरें, ऐसे ही नहीं चल रही हैं. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Union Minister Nityanand Rai) ने क जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान से मुलाकात की है.

    ऐसा माना जा रहा है कि बिहार की सियासत में कुछ बड़ा होने वाला है. चिराग पासवान के मोदी कैबिनेट में शामिल होने की खबरें अचानक हर मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर आने लगी हैं. साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के बाद चिराग पासवान की बीजेपी से अनबन हो गई थी. चिराग पासवान से मुलाकात के बाद नित्यानंद राय ने कहा, ‘यह हमारा पुराना घर है. जब हम मिलते हैं तो हमेशा अच्छा लगता है. राम विलास पासवान और बीजेपी ने लोगों के कल्याण के लिए काम किया है. विपक्षी एकता पीएम मोदी की लोकप्रियता के डर की वजह से है. न तो उनके पास कोई नेता है और न ही कोई नीति. उन्हें नीति, सेवा और नेतृत्व के बारे में पीएम मोदी से सीखना चाहिए.’


    चिराग पासवान ने कहा कि चीजें फाइनल होने के बाद ही वह इस बारे में कुछ कह सकते हैं. चिराग ने कहा कि नित्यानंद राय के साथ उनकी विस्तृत बैठक हुई और कई मुद्दों पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि जब तक गठबंधन फाइनल नहीं हो जाता तब तक विवरण का खुलासा करना संभव नहीं है. आगे और भी कई बैठकें होने की संभावना है. चिराग पासवान को 12 जुलाई को मोदी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. उन्हें बाद में कोई पोर्टफोलियो दिया जा सकता है. दूसरी ओर, एलजेपी में बगावत का नेतृत्व करने वाले उनके चाचा पशुपति कुमार पारस को मोदी कैबिनेट छोड़ना पड़ सकता है.

    आरके सिंह और अश्विनी कुमार चौबे समेत अन्य मंत्रियों को भी मौजूदा कैबिनेट से बाहर जाना पड़ सकता है. बीजेपी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में अपने जातीय समीकरण को दुरुस्त करने की कोशिश कर रही है. कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी केंद्रीय मंत्रिमंडल से बाहर की जा सकती हैं. उनका विभाग मोदी सरकार के किसी वरिष्ठ मंत्री को मिल सकता है.

     

    Share:

    लोकायुक्त सचिवालय में 11 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने

    Sun Jul 9 , 2023
    जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने लोकायुक्त सचिवालय में (In Lokayukta Secretariat) 11 नवीन पदों के सृजन के प्रस्ताव को (Proposal for Creation of 11 New Posts) मंजूरी प्रदान की (Approved) । प्रस्तावित पदों में अनुभागाधिकारी का 1, सहायक सचिव के 2, सहायक अनुभागाधिकारी के 4 एवं लिपिक ग्रेड-। के 4 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved