मुंबई। फिल्म अभिनेता शाह रुख ख़ान के बेटे(son of film actor shah rukh khan) आर्यन ख़ान (Aryan Khan) इन दिनों ड्रग्स केस(Drugs Case) के सिलसिल में मुंबई की आर्थर रोड जेल (Jail) में बंद हैं। 14 अक्टूबर को आर्यन ख़ान (Aryan Khan) की ज़मानत (Bail) अर्जी पर सुनवाई हुई थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला ऐसे में कोर्ट ने अगली तारीख 20 अक्टूबर की दे दी। यानी अब इस केस में अगली सुनवाई 6 दिन बाद 20 अक्टूबर को होगी और तब तक आर्यन ख़ान (Aryan Khan) को बाकी कैदियों के साथ जेल (Jail) में ही रहना पड़ेगा।
View this post on Instagram
आर्यन ख़ान (Aryan Khan) की गिरफ्तारी के बीच तमाम सेलेब्स उनके सपोर्ट में आ गए हैं। उनके कई फोटोज़ और वीडियोज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें किसी वीडियो में आर्यन की दरियादिली की तारीफ की जा रही है और उन्हें सपोर्ट किया जा रहा है, तो किसी में उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। अब इसी बीच आर्यन ख़ान (Aryan Khan) की एक लेटेस्ट फोटो सामने आई है जो उनको हिरासत में लिए जाने से ठीक एक दिन पहले की है। इस फोटो को फेमस फोटोग्राफर योगेन शाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved