img-fluid

Aryan Khan की जैकेट पर ड्रग्स से जुड़ा ये मैसेज, गिरफ्तारी से एक दिन पहले यहां हुए थे स्पॉट

October 15, 2021

मुंबई। फिल्म अभिनेता शाह रुख ख़ान के बेटे(son of film actor shah rukh khan) आर्यन ख़ान (Aryan Khan) इन दिनों ड्रग्स केस(Drugs Case) के सिलसिल में मुंबई की आर्थर रोड जेल (Jail) में बंद हैं। 14 अक्टूबर को आर्यन ख़ान (Aryan Khan) की ज़मानत (Bail) अर्जी पर सुनवाई हुई थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला ऐसे में कोर्ट ने अगली तारीख 20 अक्टूबर की दे दी। यानी अब इस केस में अगली सुनवाई 6 दिन बाद 20 अक्टूबर को होगी और तब तक आर्यन ख़ान (Aryan Khan) को बाकी कैदियों के साथ जेल (Jail) में ही रहना पड़ेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s)

आर्यन ख़ान (Aryan Khan) की गिरफ्तारी के बीच तमाम सेलेब्स उनके सपोर्ट में आ गए हैं। उनके कई फोटोज़ और वीडियोज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमें किसी वीडियो में आर्यन की दरियादिली की तारीफ की जा रही है और उन्हें सपोर्ट किया जा रहा है, तो किसी में उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। अब इसी बीच आर्यन ख़ान (Aryan Khan) की एक लेटेस्ट फोटो सामने आई है जो उनको हिरासत में लिए जाने से ठीक एक दिन पहले की है। इस फोटो को फेमस फोटोग्राफर योगेन शाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।



वैसे तो इस फोटो में कुछ भी अलग और ख़ास नहीं है, आर्यन ख़ान (Aryan Khan) एकदम सिंपल लुक में नज़र आ रहे हैं, लेकिन जो चीज़ ख़ास है वो है आर्यन ख़ान (Aryan Khan) की जैकेट। जी हां, आर्यन ख़ान (Aryan Khan) की जैकेट पर ड्रग्स से जुड़ा कुछ ऐसा लिखा हुआ है जिसे पढ़कर आप थोड़े से हैरान ज़रूर हो जाएंगे। आर्यन ख़ान (Aryan Khan) की जैकेट पर लिखा है ‘Death Machine LSD’। इस कोटेशन का मतलब है ‘LSD (एक तरह का ड्रग्स) मौत की मशीन है’। इस अवेयरनेस मैसेज से साफ नज़र आ रहा कै कि आर्यन ख़ान (Aryan Khan) लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि वो ड्रग्स का सेवन न करें क्योंकि ये मौत का कारण बन सकती है। आर्यन ख़ान (Aryan Khan) इस फोटो में पेट स्पा के सामने नज़र आ रहे हैं। देखें फोटो।

Share:

सीनियर सिटीजनों की संपत्ति पर टारगेट करने वाला गिरोह धराया

Fri Oct 15 , 2021
इंदौर।  क्राइम ब्रांच (Crime Branch) के हाथ एक ऐसा गिरोह (Gangs) लगा है, जिसने हरियाणा (Haryana) में रहने वाली एक महिला के इंदौर के प्लांट को फर्जी तरीके (Fake Method) से कागजात तैयार कर बेचने की योजना बना ली थी। गनीमत रही कि समय पर पता चल गया और महिला की शिकायत पर पुलिस ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved