• img-fluid

    सर्दियों में गला बैठने की समस्‍या से छुटकार दिलाएंगे ये उपाय

  • January 01, 2021


    सर्दियों के मौसम में गला बैठने की समस्या आम बात है। सर्दी- जुकाम की वजह से गला बैठ जाता है। आमतौर पर कुछ दिनों बाद ये समस्या खुद ही ठीक हो जाती है। आप इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे भी अपना सकते हैं। इन घरेलू नुस्खों को अपनाने के बाद आपको तुरंत आराम मिल जाएगा।

    आज इस लेख के माध्यम से हम आपको गला बैठने की समस्या से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय बताएंगे। इन घरेलू उपायों को करने से आपको सर्दी- जुकाम की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा। अगली स्लाइड्स में जानिए गला बैठने की समस्या से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय।

    अदरक का इस्तेमाल करें
    गला बैठने की समस्या को दूर करने के लिए आप अदरक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए अदरक के ऊपर नमक और नींबू लगाकर अपने मुंह में रख लें। इसका रस धीरे- धीरे गले में जाएगा और आपको इस समस्या से आराम मिलने लगेगा। आप इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए अदरक की चाय का सेवन भी कर सकते हैं

    नमक पानी से गरारा करें
    इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप नमक पानी का गरारा भी कर सकते हैं। आपको बता दें गर्म पानी गले के अंदर की सूजन को कम करता है और नमक में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो इंफेक्शन को दूर करने में सहायक होता है।

    काली मिर्च का इस्तेमाल करें
    काली मिर्च का इस्तेमाल करने से भी आपको इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है। आप 1 चम्मच शहद में 1 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर मिलाएं और दिन में 2 से 3 बार इसका सेवन कर लें। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप गर्म पानी में 1 चम्मच काली मिर्च पाउडर और आधा नींबू का रस मिलाकर भी पी सकते हैं।

    नींबू का इस्तेमाल करें
    इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप 1 कप गुनगुने पानी में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर भी पी सकते हैं। आप इस मिश्रण का सेवन दिन में 2 से 3 बार कर सकते हैं।

    भांप लेने से मिलेगा आराम
    इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप भांप भी ले सकते हैं। भांप लेने के लिए किसी गहरे बर्तन में पानी उबाल लें और इस पानी में लैवेंडर तेल, कैमोमाइल तेल की कुछ बूंदें डाल दें।

    नोट – उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं इन्हें किसी प्रोफेशनल डॉक्टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    दांत दर्द की समस्‍या से हैं परेंशान, अपनाये ये टिप्‍स, मिलेगा आराम

    Fri Jan 1 , 2021
    हर उम्र में ही दांत का दर्द परेशान करता है। कई बार कुछ ठंडा-गर्म खा लेने से तो कभी किसी इंफेक्शन की वजह से लोग दांत दर्द की समस्या से जूझते हैं। दांत दर्द के कारण मसूड़ों में दर्द और सूजन की समस्या भी होने लगती है। कई बार दांत में होने वाले दर्द के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved