नई दिल्ली: प्राइवेट नौकरियों और रोजगार के ढेरों ऑप्शन खुल जाने के बावजूद सरकारी नौकरियां आज भी युवाओं की पहली पसंद बनी हुई हैं. इन नौकरियों को पाने के लिए हर साल लाखों युवा अप्लाई करते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही सफल हो पाते हैं.
मेहनत के बावूजद नहीं मिलता फल
आपको सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं, यह बहुत कुछ आपकी मेहनत और किस्मत (Luck) पर निर्भर करता है. बहुत सारे युवा भरपूर मेहनत करते हैं लेकिन आखिरी स्टेज में किसी न किसी वजह से अटक जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इसके पीछे युवाओ की मेहनत में कोई कमी नहीं होती बल्कि वह उनके भाग्य में लिखी ही नहीं होती.
हाथ की लकीरों में छिपी है किस्मत
हस्तरेखा विज्ञान (Palmistry) के मुताबिक आपको सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं. यह बहुत कुछ आपके हाथ की लकीरों को देखकर भी जाना जा सकती है. हथेली में बनने वाले उभार, लकीर और निशान व्यक्ति के भाग्य (Luck) के बारे में काफी कुछ संकेत दे देते हैं. जैसे हथेली में सूर्य की दोहरी रेखा हो और बृहस्पति पर्वत पर क्रास हो तो व्यक्ति को सरकारी नौकरी की संभावना रहती है.
ऐसे जान सकते हैं अपना भाग्य
हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) के मुताबिक हथेली पर सूर्य पर्वत का बहुत महत्व होता है. सूर्य के प्रबल होने पर व्यक्ति का मान-सम्मान जीवनभर में बढ़ता रहता है. हथेली पर सूर्य पर्वत सबसे छोटी उंगुली के पहले वाली उंगली के नीचे होता है. अगर सूर्य पर्वत उभरा हुआ हो और सूर्य पर्वत से सीधी रेखा निकल रही हो तो ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी मिलने की संभावना सबसे ज्यादा होती है. भाग्य रेखा से निकलकर कोई लकीर सीधे सूर्य पर्वत पर जाकर मिलने पर ऐसा व्यक्ति भाग्यशाली होता है. ऐसे लोग सरकारी सेवा से जुड़े रहते हैं. सरकारी क्षेत्र में ऐसे जातक बड़े पदाधिकारी बनते हैं.
गुरु पर्वत का उभार होता है शुभ
हथेली पर गुरु पर्वत इंडेक्स फिंगर के नीचे होता है. गुरु पर्वत का उभार शुभ माना जाता है. साथ ही इस पर सीधी रेखा होने से ऐसे लोगों को भी सरकारी नौकरी मिलने की संभावना काफी ज्यादा रहती हैं. वहीं जिनकी हथेली में भाग्य (Luck) रेखा से कोई लकीर निकलकर गुरु पर्वत की और जाती है तो वह व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होता है. ऐसा व्यक्ति सरकारी क्षेत्र में उच्च पद को प्राप्त करता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved